ETV Bharat / city

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर बुलाई जाएगी रिव्यू मीटिंग, राहत देने पर होगी चर्चा : खाचरियावास - परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

प्रदेश में बीते दिनों नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है, जिसका लगातार विरोध भी किया जा रहा है. इस एक्ट में बड़े जुर्माने को लेकर लगातार ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा एक बार फिर रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी.

jaipur news, जयपुर समाचार
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर होगी रिव्यू मीटिंग
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बीते दिनों नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया गया है. इस मोटर व्हीकल एक्ट का लगातार विरोध किया जा रहा है. इसके चलते कई बार परिवहन निरीक्षक और ट्रांसपोर्टर्स के बीच हुए विवाद के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. ऐसे में अब इस एक्ट में एक बार फिर आमजन को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर होगी रिव्यू मीटिंग

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कहा गया है कि यह जो नया मोटर व्हीकल एक्ट है, इसमें राज्य सरकार के पास जो भी पावर है, वह लिमिटेड है. इस संबंध में उनका मानना है कि इसमें जुर्माना राशि कम होगी, जिसमें पहले भी राज्य सरकार के द्वारा केंद्र की राशि को कंपाउंड किया गया था.

पढ़ें- पर्युषण पर्व 2020 : मंत्री बीडी कल्ला ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, बोले- आज क्षमा मांगने का दिन है

इसके साथ ही प्रताप सिंह ने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर की मीटिंग बुलाई जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्तर पर भी बात की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह अपने विभाग को जन भावनाओं के अनुरूप ही चलाएं. क्योंकि, प्रदेश की जनता ने वोट देकर सरकार का चुनाव किया है.

प्रताप सिंह ने अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अधिकारी तो कुछ ना कुछ बहाना निकाल लेते हैं, लेकिन आमजन को जवाब विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री को देना होता है. इस वक्त लोगों को बिल्कुल बहाना नहीं चाहिए, अब लोगों को OK वाल काम चाहिए.

पढ़ें- फीस मांगने पर अभिभावकों की चेतावनी, 'सरकार और निजी स्कूलों को भुगतना होगा खामियाजा'

खाचरियावास ने कहा कि अभी काम को लेकर किसी भी तरह का बहाना नहीं चाहिए और कठोरता के साथ हमें नियमों का पालन करना चाहिए. वहीं, लोगों को रिलीफ देना भी हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी. इस एक्ट में आमजन को कुछ और राहत देने पर चर्चा की जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में बीते दिनों नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया गया है. इस मोटर व्हीकल एक्ट का लगातार विरोध किया जा रहा है. इसके चलते कई बार परिवहन निरीक्षक और ट्रांसपोर्टर्स के बीच हुए विवाद के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. ऐसे में अब इस एक्ट में एक बार फिर आमजन को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर होगी रिव्यू मीटिंग

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर कहा गया है कि यह जो नया मोटर व्हीकल एक्ट है, इसमें राज्य सरकार के पास जो भी पावर है, वह लिमिटेड है. इस संबंध में उनका मानना है कि इसमें जुर्माना राशि कम होगी, जिसमें पहले भी राज्य सरकार के द्वारा केंद्र की राशि को कंपाउंड किया गया था.

पढ़ें- पर्युषण पर्व 2020 : मंत्री बीडी कल्ला ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, बोले- आज क्षमा मांगने का दिन है

इसके साथ ही प्रताप सिंह ने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर की मीटिंग बुलाई जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्तर पर भी बात की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह अपने विभाग को जन भावनाओं के अनुरूप ही चलाएं. क्योंकि, प्रदेश की जनता ने वोट देकर सरकार का चुनाव किया है.

प्रताप सिंह ने अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अधिकारी तो कुछ ना कुछ बहाना निकाल लेते हैं, लेकिन आमजन को जवाब विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री को देना होता है. इस वक्त लोगों को बिल्कुल बहाना नहीं चाहिए, अब लोगों को OK वाल काम चाहिए.

पढ़ें- फीस मांगने पर अभिभावकों की चेतावनी, 'सरकार और निजी स्कूलों को भुगतना होगा खामियाजा'

खाचरियावास ने कहा कि अभी काम को लेकर किसी भी तरह का बहाना नहीं चाहिए और कठोरता के साथ हमें नियमों का पालन करना चाहिए. वहीं, लोगों को रिलीफ देना भी हमारी जिम्मेदारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग बुलाई जाएगी. इस एक्ट में आमजन को कुछ और राहत देने पर चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.