जयपुर. सचिवालय में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता दिवस का आयोजन अच्छा और सफल हो. इसके लिए सभी विभागों को आप से समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा. मुख्य सचिव ने कहा कि स्वाधीनता दिवस पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के उचित क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य, नगरीय विकास, पुलिस, कला एवं संस्कृति विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि कला एंव संस्कृति विभाग मुख्य समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करेगा, जबकि सुरक्षा, ट्रैफिक और परेड संबंधित समस्त कार्य पुलिस विभाग, प्रभात फेरी, छात्रों का व्यायाम शिक्षा विभाग, समारोह स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट, साउंड सिस्टम और सफाई सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी.
इससे पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश शर्मा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रम की जानकारी दी. बैठक में मुख्यसचिव डीबी गुप्ता ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग के साथ दिए गए कामों को जिम्मेरारीपूर्वक करने के विशेष निर्देश दिए. वहीं, इस बैठक में पुलिस महानिदेशक समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे.