जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने जनसुनवाई की. पहली बार राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचे हरीश चौधरी के समक्ष प्रदेश भर के लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे.
जनसुनवाई के दौरान चौधरी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज हुई जनसुनवाई में शिक्षा स्वास्थ्य और राजस्व से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए हैं. जिनके लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की गई है. इसके साथ ही अन्य विभागों को भी उनकी संबंधित समस्याओं के बारे में लिखा गया है.
मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड को अब कई तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है. जिससे कि ऐसी समस्याओं का समाधान घर बैठे ही किया जा सके. वहीं विभाग में रिक्त पदों को भी बढ़ने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है. इस दौरान जनसुनवाई में हरीश चौधरी के साथ राजस्थान कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा भी मौजूद रहे.