जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला संकाय का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. जिसमें राजधानी के बच्चों ने बाजी मारी. इस दौरान जयपुर के नागेंद्र मीणा ने जहां 96.40 प्रतिशत तो वहीं साक्षी वशिष्ठ ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए.
जानकारी के अनुसार 12वीं कला वर्ग में इस साल 5 लाख 90 हजार 923 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इन कुल छात्रों में से 2 लाख 83 हजार 503 छात्र फर्स्ट डिवीजन और 2 लाख 16 हजार 837 छात्र सेकेंड डिवीजन से पास हुए. जबकि 26,094 छात्रों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा उत्तीर्ण की. वहीं, अगर राजधानी की बात की जाए तो यहां नागेंद्र मीणा 96.40 अंक हासिल कर टॉपर्स में जगह बनाई.
पढ़ें- RBSE : 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित, फिर बेटियों ने मारी बाजी
इस दौरान नागेंद्र के स्कूल रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जश्न का माहौल देखने को मिला. हालांकि, नागेंद्र खुद कोरोना संक्रमण काल में धौलपुर जिले के गांव में होने की वजह से इस जश्न में शामिल नहीं हो सके. स्कूल संचालक ने अपने छात्र के कीर्तिमान की सराहना करते हुए बताया कि उन्हीं के स्कूल के कुछ और छात्रों ने भी 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
इसी स्कूल की ही साक्षी वशिष्ठ ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को नियमित रखी. वहीं, जियोग्राफी में उन्होंने सर्वाधिक 100 अंक हासिल किए. साक्षी का कहना है कि वह भविष्य में आरजेएस बनना चाहती हैं. इसी विद्यालय के एक अन्य छात्र सुनील मीणा ने 95.20 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया.