जयपुर . प्रदेशभर में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में एक तरफ सरकारी अस्पतालों के ओपीडी सेवाएं प्रभावित हो रही है. दूसरी तरफ अब रेजिडेंट डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है. जिसमें बड़ी संख्या में सेवारत चिकित्सक अपना विरोध जता रहे हैं.
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के बैनर तले हो रहे इस धरना- प्रदर्शन में सेवारत डॉक्टर्स ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. साथ ही एनएमसी बिल को काला कानून बताया. संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि, इस बिल से संस्थाओं को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़े- हमारी पार्टी में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया...बसपा विधायक तो यही कह रहे हैं
जिसमें झोला छाप लोगो को ब्रिज कोर्स के जरिए प्रवेश दे रहे है, लेकिन जो पांच साल तक शिक्षा ग्रहण करके आए है उनको अनुमति नहीं है. इससे झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस एमएनसी बिल से एक तरह से पूरी जनता मरीज हो जाएगी और चिकित्सा शिक्षा का गला घोंट दिया जाएगा. सेवारत चिकित्सकों ने चेतावनी दी है, कि यदि समय रहते एनएमसी बिल में संशोधन नहीं किया गया, तो प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. साथ ही सेवारत चिकित्सक ओपीडी में सेवाएं नहीं देंगे.
दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार का असर देखा जा रहा है. जिसके चलते मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों को मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है.