जयपुर. जिले के रेनवाल नगर पालिका प्रशासन ने करड़ रोड पर स्थापित डंपिंग यार्ड के चारों तरफ 23 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी का काम शुरू कर दिया है. साथ ही शीघ्र ही शहर में गीले कचरे का निष्पादन कर एमआरएफ मशीनों से खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
रेनवाल नगरपालिका प्रशासन ने करीब 10 बीघा जमीन पर डंपिंग यार्ड के लिए चारदीवारी बनानी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रेनवाल पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन 500 किलो से ज्यादा गीले कचरे का संग्रहण होता है. जिसे करड़ रोड स्थित डंपिंग यार्ड में डाला जाता था लेकिन अब पालिका प्रशासन द्वारा एमआरएफ मशीनों द्वारा कंपोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाए जाने से इसे उपयोग में लाया जा सकेगा.
कचरा से खाद बनाए जाने की योजना से एक तरफ जहां कचरे से बीमारियां फैलने पर अंकुश लगेगा. वहीं पालिका में आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. अभी शहर का कचरा डंपिंग यार्ड के स्थान पर डाला जाता था, लेकिन चारदीवारी के अभाव में आसपास बसी आबादी के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती थी.
यह भी पढ़ें. जयपुर : युवक को अगवा कर लूटे रुपए और मोबाइल, आरोपी कैब ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस कांस्टेबल पर भी आरोप
रेनवाल करड़ सड़क मार्ग पर लगभग 10 बीघा के अंतर्गत कचरा संग्रहण का डंपिंग यार्ड स्थापित है, लेकिन चारदीवारी नहीं होने के कारण आसपास में बसी आबादी कॉलोनी में रहने वालों का गंदगी से जीना मुहाल हो रहा था. इस संबंध में कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता चलाया. जिसके बाद पालिका प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से डंपिंग यार्ड के चारों तरफ चारदीवारी का टेंडर जारी कर चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करवाया है.
यह भी पढ़ें. प्रशासनिक सर्जरी: 36 IPS और 7 IAS के तबादले, 4 जिलों के SP और 2 जिलों के कलेक्टर बदले
वहीं रेनवाल नगरपालिका में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता हरीश शर्मा ने बताया, कि डंपिंग यार्ड में एमआरएफ प्लांट लगाया जाएगा. जिसके द्वारा गीले कचरे को खाद में बदलने का काम करेगा. यह बहुत ही अच्छा रहेगा. इस डंपिंग यार्ड की चारदीवारी निर्माण के साथ-साथ गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने में किया जाएगा. जो यहां के किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा. इसका जल्द से जल्द लोगों को लाभ मिलने लगेगा .