जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच इसके बचाव और रोकथाम के लिए लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग मिल रहा है. इसी कड़ी में रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड ने सीएम राहत कोष कोविड-19 में 1 करोड़ रुपए का सहयोग करने की सहमति दी है. इस संबंध में कंपनी ने अपने आशय पत्र ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को सौंपा.
बता दें, कि ऊर्जा मंत्री के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर कंपनी के महाप्रबंधक प्रमोद सिंह चौहान ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर कोविड-19 राहत कोष में 50 लाख रुपए का सहयोग और प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में 50 लाख रुपये की राहत सामग्री देने से जुड़ा आशय पत्र सौंपा. कंपनी द्वारा राहत सामग्री के तहत राज्य में कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरों और कमजोर तबके के परिवारों को सूखा राशन, हाइजीनिक किट्स आदि प्रदान कर सहयोग किया जाएगा. इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः लॉकडाउनः घरों में रहकर कर अपने हुनर को कुछ इस तरह संवार रहे लोग
गौरतलब है, कि इससे पहले राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने एक दिन का वेतन अंशदान के रूप में दिया था. वहीं, राजस्थान विद्युत प्रसारण और उत्पादन निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में बतौर अनुदान दिया था.