जयपुर. कोविड 19 वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जयपुर जिले में टीकाकरण के लिए निर्धारित टीकाकरण से शेष रह गए हेल्थकेयर एवं फ्रंटलाइनर कार्मिकों को 10 एवं 11 फरवरी को कोविड के वैक्सीन लगाए जाएंगे. यह इन कार्मिकों के लिए कोविड टीकाकरण का अंतिम अवसर होगा.
जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 10 फरवरी, बुधवार को पंचायतीराज विभाग, गृह विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के टीकाकरण से शेष रहे कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसी प्रकार 11 फरवरी, गुरुवार को टीकाकरण से शेष रहे हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
प्रदूषण रोकने एवं मोर संरक्षण पर चर्चा
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति एवं मोर संरक्षण समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही गतिविधियां मोर संरक्षण, खनन क्षेत्रों में उत्खनन से उपजे वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों पर चर्चा की गई. साथ ही जिला पर्यावरण योजना की अभी तक की प्रगति पर चर्चा की गई.
पढ़ें- पाली: पिकअप वाहन पलटने से 8 महिला मजदूर घायल
बैठक में पावर पाॅइंट प्रेजेंटेशन द्वारा जयपुर को समृद्ध बनाने के लिए जिला पर्यावरण योजना के उद्देश्य भविष्य के लिए की जा रही प्लानिंग को समझाया गया. साथ ही डीएमएफटी के अन्तर्गत पर्यावरण सुरक्षा के लिए अनुमत गतिविधियों, पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त बैठक में वन्यजीव गणना में मोरों की संख्या, मोरों के शिकार प्रकरणों, मोर बाहुल्य क्षेत्रो में विगत वर्षो में की गई गणना पर चर्चा की गई. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) इकबाल खान, पुलिस, नगर निगम, जेडीए आदि के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.