जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. एसोसिएशन के मुताबिक आने वाले 27 सितंबर को आरसीए के चुनाव आयोजित होंगे. बीसीसीआई की ओर से बनाए गए इलेक्ट्रॉल ऑफिसर TS कृष्णमूर्ति ने चुनावी कार्यक्रम जारी किया. हालांकि चुनाव के कुछ कार्यक्रम बैक डेट में जारी किए गए हैं, क्योंकि वोटर लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है.
ऐसे में अब 19 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्तियों को लेकर सुनवाई की जाएगी. इसके अलावा 21 सितंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी. 22 सितंबर को नॉमिनेशन और 25 सितंबर को नॉमिनेशन पर स्क्रुटनी और 26 सितंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी. 27 सितंबर को आरसीए के चुनाव आयोजित होंगे और इसी दिन रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने का किया अनुरोध
माना जा रहा है कि आरसीए के चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए वैभव गहलोत और रामेश्वर डूडी आमने-सामने हो सकते हैं.