ETV Bharat / city

जयपुर: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए विनियामक आयोग ने जारी किए यह नियम

प्रदेश में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने बड़ी पहल करते हुए इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए दिशा-निर्देश तय कर दिए हैं. आयोग की ओर से जारी आदेश में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के लिए 6 रुपए प्रति यूनिट की दर तय की गई है.

rajasthan news,  jaipur news
जयपुर: इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए विनियामक आयोग ने जारी किए यह नियम
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 12:02 AM IST

जयपुर. प्रदेश में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने बड़ी पहल करते हुए इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए दिशा-निर्देश तय कर दिए हैं. आयोग की ओर से जारी आदेश में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के लिए 6 रुपए प्रति यूनिट की दर तय की गई है. मतलब चार्जिंग स्टेशनों को अब इसी दर पर बिजली उपलब्ध होगी.

साथ ही इस पूरे काम के लिए जयपुर डिस्कॉम को नोडल एजेंसी भी बनाया गया है जो आमजन के लिए चार्जिंग के दाम तय करने का काम करेगी. आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश में बिजनेस मॉडल के रूप में डिस्कॉम खुद चार्जिंग स्टेशन लगा सकता है या फिर पीपीपी मॉडल पर किसी एजेंसी के साथ साझेदारी कर सकता है. इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी लोग स्टेशन लगा सकेंगे.

पढ़ें: शहादत के 47 साल बाद गोविंद सिंह को मिला शहीद का दर्जा...

आयोग चेयरमैन श्रीमत पांडे के निर्देश पर के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें सोलर प्रोजेक्ट से यदि चार्जिंग स्टेशन को आपूर्ति होती है तो बिजली ट्रांसमिशन चार्ज और भी कई चार्ज में शत-प्रतिशत छूट दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है. हालांकि 31 मार्च 2023 से पहले लगे सोलर प्लांट को ही यह सुविधा मिल पाएगी. इसके अलावा स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी हो सकेगा.

मतलब डिस्चार्ज बैटरी देकर चार्ज बैटरी देने का भी काम इन स्टेशन पर किया जाएगा. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने जारी किए गए नियमों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए 6 रुपये प्रति यूनिट दाम तय किए गए हैं. बैटरी चार्जिंग स्टेशन, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर भी यही दरें लागू रहेगी. वही चार्जिंग स्टेशन को रात के समय 15% सस्ती बिजली भी मिलेगी. इन चार्जिंग स्टेशन को स्मार्ट मीटर के जरिए ही बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा ताकि लोड मैनेजमेंट कि जयपुर डिस्कॉम के स्तर पर मॉनिटरिंग हो सके.

गुप्ता की अनुपस्थिति में देखेंगे सक्सेना जयपुर डिस्कॉम एमडी का काम

जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एके गुप्ता की अनुपस्थिति में डायरेक्टर टेक्निकल अजीत कुमार सक्सेना जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कामकाज देखेंगे. सक्सेना जयपुर डिस्कॉम निदेशक तकनीकी का दायित्व भी संभाल रहे हैं. अब गुप्ता की अनुपस्थिति में यह दोनों जिम्मेदारी सक्सेना संभालेंगे इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

जयपुर. प्रदेश में इलेक्ट्रिकल व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने बड़ी पहल करते हुए इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए दिशा-निर्देश तय कर दिए हैं. आयोग की ओर से जारी आदेश में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन के लिए 6 रुपए प्रति यूनिट की दर तय की गई है. मतलब चार्जिंग स्टेशनों को अब इसी दर पर बिजली उपलब्ध होगी.

साथ ही इस पूरे काम के लिए जयपुर डिस्कॉम को नोडल एजेंसी भी बनाया गया है जो आमजन के लिए चार्जिंग के दाम तय करने का काम करेगी. आयोग द्वारा जारी किए गए आदेश में बिजनेस मॉडल के रूप में डिस्कॉम खुद चार्जिंग स्टेशन लगा सकता है या फिर पीपीपी मॉडल पर किसी एजेंसी के साथ साझेदारी कर सकता है. इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी लोग स्टेशन लगा सकेंगे.

पढ़ें: शहादत के 47 साल बाद गोविंद सिंह को मिला शहीद का दर्जा...

आयोग चेयरमैन श्रीमत पांडे के निर्देश पर के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें सोलर प्रोजेक्ट से यदि चार्जिंग स्टेशन को आपूर्ति होती है तो बिजली ट्रांसमिशन चार्ज और भी कई चार्ज में शत-प्रतिशत छूट दिए जाने का प्रावधान भी किया गया है. हालांकि 31 मार्च 2023 से पहले लगे सोलर प्लांट को ही यह सुविधा मिल पाएगी. इसके अलावा स्टेशन पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी हो सकेगा.

मतलब डिस्चार्ज बैटरी देकर चार्ज बैटरी देने का भी काम इन स्टेशन पर किया जाएगा. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने जारी किए गए नियमों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए 6 रुपये प्रति यूनिट दाम तय किए गए हैं. बैटरी चार्जिंग स्टेशन, बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर भी यही दरें लागू रहेगी. वही चार्जिंग स्टेशन को रात के समय 15% सस्ती बिजली भी मिलेगी. इन चार्जिंग स्टेशन को स्मार्ट मीटर के जरिए ही बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा ताकि लोड मैनेजमेंट कि जयपुर डिस्कॉम के स्तर पर मॉनिटरिंग हो सके.

गुप्ता की अनुपस्थिति में देखेंगे सक्सेना जयपुर डिस्कॉम एमडी का काम

जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एके गुप्ता की अनुपस्थिति में डायरेक्टर टेक्निकल अजीत कुमार सक्सेना जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कामकाज देखेंगे. सक्सेना जयपुर डिस्कॉम निदेशक तकनीकी का दायित्व भी संभाल रहे हैं. अब गुप्ता की अनुपस्थिति में यह दोनों जिम्मेदारी सक्सेना संभालेंगे इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.