रीजनल लेबर कमिश्नर ट्रैप मामला: सीबीआई के हाथ लगे अहम दस्तावेज...नौकर के पास मिला 1.5 किलो सोना - Rajasthan hindi news
रीजनल लेबर कमिश्नर ट्रैप मामले (regional labour commissioner trap case) में सीबीआई के हाथ कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. आरोपी कमिश्नर के नौकर के पास 1.5 किलो सोना भी बरामद हुआ है.
जयपुर. राजधानी जयपुर में सीबीआई की जयपुर यूनिट ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किए गए रीजनल लेबर कमिश्नर (regional labour commissioner trap case) जीआर वर्मा के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान वर्मा के घर से विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इन्हें जांच के लिए सीज कर लिया गया है. इसके साथ ही प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के कागज और फिक्स्ड डिपॉजिट के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. रिश्वतखोरी के इस प्रकरण में आरोपी रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा से सीबीआई कार्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है.
नौकर के पास मिला 1.5 किलो सोना और 2 किलो चांदी
जीआर वर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की ओर से जीआर वर्मा के विभिन्न ठिकानों पर किए गए सर्च के दौरान वर्मा के घरेलू नौकर के आवास से 1.5 किलो सोना और 2 किलो चांदी बरामद की गई है. नौकरी के पास से बरामद किए गए सोने की कीमत 77.32 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. इसके साथ ही जांच के दौरान जीआर वर्मा के अनेक बैंक खाते पाए गए हैं, जिनमें 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा पाई गई है. फिलहाल पूरे प्रकरण में सीबीआई की जांच जारी है और सीबीआई आज जीआर वर्मा को कोर्ट में पेश करेगी.
पढ़ें. ACB Action in Pali : 10 हजार की रिश्वत लेते बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सहित 4 गिरफ्तार...
लाइसेंस रिन्यू करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा को सीबीआई ने परिवादी का लाइसेंस रिन्यू करने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपी पूर्व में परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था. उसके बावजूद लाइसेंस रिन्यू नहीं कर और राशि की मांग कर रहा था. इस पर परिवादी ने सीबीआई में शिकायत की थी और सीबीआई ने ह्यूमन इंटेलिजेंस व टेक्निकल टीम के जरिए आरोपी की ओर से की जा रही रिश्वत की डिमांड का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद टीम ने विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल लेबर ऑफिस पहुंचकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.