जयपुर. राजधानी जयपुर में सीबीआई ने रीजनल लेबर कमिश्नर को 25000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सोमवार को सीबीआई ने विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल लेबर ऑफिस में ट्रैप की कार्रवाई की है. सीबीआई ने रिश्वत राशि देने के मामले में रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा को गिरफ्तार किया (Regional Labour commissioner arrested in bribe case) है. रीजनल लेबर कमिश्नर ने लाइसेंस रिन्यू करने की एवज में परिवादी से रिश्वत राशि मांगी थी.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले परिवादी ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम पर रीजनल लेबर कमिश्नर रिश्वत राशि मांग रहा है. परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार लाइसेंस रिन्यू कराने के नाम पर रीजनल लेबर कमिश्नर 25000 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा था. आरोपी पहले भी 20 हजार रुपए लाइसेंस रिन्यू करने के नाम पर ले चुका था. फिर से पैसा मांग कर परेशान कर रहा था. परिवादी परेशान होकर सीबीआई कार्यालय में पहुंचा, जहां रीजनल लेबर कमिश्नर की शिकायत दर्ज करवाई.
सीबीआई अधिकारियों ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीम को रीजनल लेबर कमिश्नर के पीछे लगाकर परिवाद का सत्यापन करवाया. सत्यापन करवाने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने सोमवार को विद्याधर नगर में सेंट्रल लेबर ऑफिस पहुंचकर रीजनल लेबर कमिश्नर को 25000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर भी सर्च किया जा रहा है. सीबीआई ने आरोपी के ठिकानों से कुछ दस्तावेज और नगदी भी बरामद की ह़ै. गिरफ्तार आरोपी के बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा. आरोपी को सीबीआई जयपुर कार्यालय पर लाकर पूछताछ की जा रही है. सीबीआई आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी.