ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case 2021: आरोपी रामकृपाल मीणा पर JDA की कार्रवाई, करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाई प्रॉपर्टी ध्वस्त

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 10:53 PM IST

अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर खड़ी की गई करोड़ों की प्रॉपर्टी आज मिट्टी में मिल गई. रीट पेपर लीक के आरोपी रामकृपाल मीणा की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेडीए की विजिलेंस टीम ने ध्वस्त (JDA demolished the encroachment by Ramkripal Meena) कर दिया.

JDA action against Ramkripal Meena
REET आरोपी रामकृपाल मीणा पर JDA की कार्रवाई

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case 2021) के आरोपी रामकृपाल मीणा की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त (JDA demolished the encroachment by Ramkripal Meena)) करके जब्त कर लिया गया.

आरोपी रामकृपाल मीणा पर JDA की कार्रवाई : जोन-05 में जगन्नाथपुरी-प्रथम स्थित लगभग 1667 वर्गगज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे एसएस कॉलेज और स्कूल की चार मंजिला बिल्डिंग का संपूर्ण ध्वस्तीकरण किया गया. बुधवार को इसी के ग्राउण्ड से लगती करीब 1000 वर्गगज सरकारी-खातली भूमि पर निर्मित 11 कोठरियों को खाली करवाकर पूर्ण ध्वस्तीकरण कर जेडीए कब्जे में लिया गया.

REET Paper Leak Case के आरोपी रामकृपाल मीणा पर JDA की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कमेटी, 45 दिन में गहलोत सरकार को देगी रिपोर्ट

जेडीए के अनुसार अतिक्रमी की ओर से कॉलेज के पास ही करीब 1500 वर्गगज भूमि पर अतिक्रमण कर बने कमरे, कोठरी, टीनशेड, बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध रूप से 24 गायों की डेयरी संचालित की जा रही थी. अतिक्रमी के परिजनों ने यहां से गायों को नहीं हटाया, जिस पर नगर निगम की सहायता से नियमानुसार उन्हें हिंगोनिया गौशाला में भिजवाया गया. इसी से लगती हुई करीब 500 वर्गगज और अन्य 4 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर जेडीए कब्जे में लेकर जेडीए सम्पति के बोर्ड लगवाये गये. इसके आसपास की खाली जमीन के संबंध में उपायुक्त जोन की ओर से सरकारी भूमि के चिह्निकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: भाजपा नौटंकी बंद करे और विधानसभा में अपनी बात रखें- गोविंद सिंह डोटासरा

सरकारी जमीन पर किए थे कब्जे : रामकृपाल ने यहां सरकारी जमीन पर कई कब्जे किए हुए थे. कार्रवाई के दौरान करीब 2000 वर्ग गज में अवैध डेरी संचालित होती मिली थी. साथ ही करीब 1000 वर्ग गज में कोठरियां बनाकर किराए पर दी गई थी. डेयरी संचालक और कोठरियों में रहने वाले लोगों को भी यहां से हटाते हुए सरकारी जमीन पर जेडीए ने कब्जा लिया. इससे पहले मंगलवार को 5 घंटे चली कार्रवाई में करीब 1000 वर्ग गज में बने 9 कमरे और लॉन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया था. यहां जेडीए ने अपने स्वामित्व के बोर्ड भी लगाए.

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case 2021) के आरोपी रामकृपाल मीणा की ओर से सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त (JDA demolished the encroachment by Ramkripal Meena)) करके जब्त कर लिया गया.

आरोपी रामकृपाल मीणा पर JDA की कार्रवाई : जोन-05 में जगन्नाथपुरी-प्रथम स्थित लगभग 1667 वर्गगज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से संचालित किये जा रहे एसएस कॉलेज और स्कूल की चार मंजिला बिल्डिंग का संपूर्ण ध्वस्तीकरण किया गया. बुधवार को इसी के ग्राउण्ड से लगती करीब 1000 वर्गगज सरकारी-खातली भूमि पर निर्मित 11 कोठरियों को खाली करवाकर पूर्ण ध्वस्तीकरण कर जेडीए कब्जे में लिया गया.

REET Paper Leak Case के आरोपी रामकृपाल मीणा पर JDA की कार्रवाई

यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कमेटी, 45 दिन में गहलोत सरकार को देगी रिपोर्ट

जेडीए के अनुसार अतिक्रमी की ओर से कॉलेज के पास ही करीब 1500 वर्गगज भूमि पर अतिक्रमण कर बने कमरे, कोठरी, टीनशेड, बाउण्ड्रीवाल बनाकर अवैध रूप से 24 गायों की डेयरी संचालित की जा रही थी. अतिक्रमी के परिजनों ने यहां से गायों को नहीं हटाया, जिस पर नगर निगम की सहायता से नियमानुसार उन्हें हिंगोनिया गौशाला में भिजवाया गया. इसी से लगती हुई करीब 500 वर्गगज और अन्य 4 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर जेडीए कब्जे में लेकर जेडीए सम्पति के बोर्ड लगवाये गये. इसके आसपास की खाली जमीन के संबंध में उपायुक्त जोन की ओर से सरकारी भूमि के चिह्निकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: भाजपा नौटंकी बंद करे और विधानसभा में अपनी बात रखें- गोविंद सिंह डोटासरा

सरकारी जमीन पर किए थे कब्जे : रामकृपाल ने यहां सरकारी जमीन पर कई कब्जे किए हुए थे. कार्रवाई के दौरान करीब 2000 वर्ग गज में अवैध डेरी संचालित होती मिली थी. साथ ही करीब 1000 वर्ग गज में कोठरियां बनाकर किराए पर दी गई थी. डेयरी संचालक और कोठरियों में रहने वाले लोगों को भी यहां से हटाते हुए सरकारी जमीन पर जेडीए ने कब्जा लिया. इससे पहले मंगलवार को 5 घंटे चली कार्रवाई में करीब 1000 वर्ग गज में बने 9 कमरे और लॉन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया था. यहां जेडीए ने अपने स्वामित्व के बोर्ड भी लगाए.

Last Updated : Feb 2, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.