जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा पेपर लीक (Reet paper Leak Case 2021) मामले में एक और अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. रीट परीक्षा से पूर्व अनेक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले ग्राम सेवक को गिरफ्तार किया गया है.
रीट पेपर लीक प्रकरण मामले में एसओजी अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार (Rajasthan SOG Action in REET Paper leak Case) कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपी ने रीट परीक्षा से पूर्व अनेक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था सहित अपने परिजनों के लिए भी प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए थे. एसओजी के अनुसार रीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवक नरेंद्र खानपुर पंचायत समिति भीनमाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ग्राम कूका जिला जालोर का निवासी है, जिसका पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी है.
आरोपी नरेंद्र ग्राम सेवक ने भीनमाल में परीक्षा से पूर्व अनेक अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने और अपने परिजनों के लिए भी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की जानकारी प्राप्त हुई है. रीट प्रकरण में एसओजी की यह 39 वीं गिरफ्तारी है. गिरफ्तार आरोपी से एसओजी की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.