ETV Bharat / city

REET Exam 2022: रीट परीक्षा की तारीख घोषित, 23 व 24 जुलाई को होंगे एग्जाम...30 हजार सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी - Rajasthan hindi news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा की तिथि घोषित (reet exam date announced) कर दी है. ये परीक्षा 23 और 24 जुलाई को होगी. परीक्षा के लिए 1 हजार 376 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

reet exam date announced
रीट परीक्षा की तारीख घोषित
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 10:12 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा की तिथि जारी (reet exam date announced) कर दी है. रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी. बोर्ड के प्रशासक एवं रीट मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा 2022 के लिए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को प्रथम पारी में और द्वितीय स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी और 24 जुलाई को प्रथम और द्वितीय पारी में आयोजित होगी. रीट परीक्षा का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केंद्रों पर ही होगा. इसके लिए 1 हजार 376 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से अधिक लगेंगे कैमरेः बोर्ड प्रशासन एवं रीट समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक के प्रत्येक घटनाक्रम का वीडियो फिल्मांकन किया जाएगा.

पढ़ें. REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, जिला मुख्यालयों पर ही होंगे परीक्षा केंद्र

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि परीक्षा के लिए सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को अपनाया गया है. राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके लिए 30 हजार से भी अधिक कैमरे लगाने का कार्य आदेश जारी किया गया है. राज्य के सभी कोषागार और संग्रहण केंद्र भी सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संबंधित जिले के पुलिस अभय कमांड सेंटर करेगा.

पढ़ें. Reet Exam 2022: आवेदन तिथि बढ़ी, जानें कब तक ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म!

बोर्ड, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मिलेंगे सीसीटीवी के लिंकः रीट कार्यालय में भी सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख के रूप में निगाह रखने की दृष्टि से बड़े स्क्रीन मॉनिटर लगाए जा रहे हैं. रीट के स्तर पर इन सीसीटीवी कैमरे के लिंक पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी उपलब्ध कराए जाएंगे. रीट परीक्षा के सभी परीक्षा केंद्रों पर फिक्सिंग की जाएगी यानी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों, शिक्षकों और कार्मिकों की पुलिस के सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से गहन जांच होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहन जीपीएस से युक्त होंगे. सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सभी पेपर कोऑर्डिनेटर्स के लिए 1-1 वीडियोग्राफर भी नियुक्त किया जा रहा है, जो प्रश्न पत्र के पैकेट प्राप्त करने खोलने और ओएमआर शीट पैक करने की विशेष रूप से फिल्मांकन करेंगे.

पढ़ें. REET Paper Leak Case: एसओजी ने बोर्ड चेयरमैन डीपी जारोली को दी क्लीन चिट

दोनों स्तर की परीक्षा के लिए 1 लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन: मेघना चौधरी ने बताया कि रीट परीक्षा 2022 में कुल 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यार्थी प्रविष्ट होंगे. इनमें लेवल प्रथम में चार लाख एक हजार छह और द्वितीय लेवल के लिए 12 लाख 94 हजार 186 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1 लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

मेघना चौधरी ने शुक्रवार को रीट कार्यालय में रीट परीक्षा 2022 के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक को संबोधित किया. इसमें राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक) मुख्यालय एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारियों ( माध्यमिक ) मुख्यालय मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रश्न पत्रों के लगातार लीक होने की घटनाओं के मद्देनजर इस परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती है. लेकिन राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से बोर्ड इस चुनौती पर बखूबी पार पा लेगा.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा की तिथि जारी (reet exam date announced) कर दी है. रीट परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होगी. बोर्ड के प्रशासक एवं रीट मुख्य समन्वयक एलएन मंत्री ने कहा कि रीट परीक्षा 2022 के लिए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को प्रथम पारी में और द्वितीय स्तर की परीक्षा 23 जुलाई को द्वितीय पारी और 24 जुलाई को प्रथम और द्वितीय पारी में आयोजित होगी. रीट परीक्षा का आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालयों पर स्थित परीक्षा केंद्रों पर ही होगा. इसके लिए 1 हजार 376 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा केंद्रों पर 30 हजार से अधिक लगेंगे कैमरेः बोर्ड प्रशासन एवं रीट समन्वयक एलएन मंत्री ने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र वितरण से लेकर परीक्षा समाप्ति तक के प्रत्येक घटनाक्रम का वीडियो फिल्मांकन किया जाएगा.

पढ़ें. REET Exam 2022: रीट परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, जिला मुख्यालयों पर ही होंगे परीक्षा केंद्र

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि परीक्षा के लिए सर्वोच्च सुरक्षा मानकों को अपनाया गया है. राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके लिए 30 हजार से भी अधिक कैमरे लगाने का कार्य आदेश जारी किया गया है. राज्य के सभी कोषागार और संग्रहण केंद्र भी सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संबंधित जिले के पुलिस अभय कमांड सेंटर करेगा.

पढ़ें. Reet Exam 2022: आवेदन तिथि बढ़ी, जानें कब तक ऑनलाइन भर सकेंगे फॉर्म!

बोर्ड, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को मिलेंगे सीसीटीवी के लिंकः रीट कार्यालय में भी सभी जिलों के परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख के रूप में निगाह रखने की दृष्टि से बड़े स्क्रीन मॉनिटर लगाए जा रहे हैं. रीट के स्तर पर इन सीसीटीवी कैमरे के लिंक पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों को भी उपलब्ध कराए जाएंगे. रीट परीक्षा के सभी परीक्षा केंद्रों पर फिक्सिंग की जाएगी यानी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों, शिक्षकों और कार्मिकों की पुलिस के सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से गहन जांच होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्य में प्रयुक्त होने वाले सभी वाहन जीपीएस से युक्त होंगे. सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ सभी पेपर कोऑर्डिनेटर्स के लिए 1-1 वीडियोग्राफर भी नियुक्त किया जा रहा है, जो प्रश्न पत्र के पैकेट प्राप्त करने खोलने और ओएमआर शीट पैक करने की विशेष रूप से फिल्मांकन करेंगे.

पढ़ें. REET Paper Leak Case: एसओजी ने बोर्ड चेयरमैन डीपी जारोली को दी क्लीन चिट

दोनों स्तर की परीक्षा के लिए 1 लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन: मेघना चौधरी ने बताया कि रीट परीक्षा 2022 में कुल 15 लाख 66 हजार 992 अभ्यार्थी प्रविष्ट होंगे. इनमें लेवल प्रथम में चार लाख एक हजार छह और द्वितीय लेवल के लिए 12 लाख 94 हजार 186 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1 लाख 28 हजार 200 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

मेघना चौधरी ने शुक्रवार को रीट कार्यालय में रीट परीक्षा 2022 के सफल आयोजन के लिए हुई बैठक को संबोधित किया. इसमें राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक) मुख्यालय एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारियों ( माध्यमिक ) मुख्यालय मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से प्रश्न पत्रों के लगातार लीक होने की घटनाओं के मद्देनजर इस परीक्षा का आयोजन बड़ी चुनौती है. लेकिन राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से बोर्ड इस चुनौती पर बखूबी पार पा लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.