ETV Bharat / city

REET Exam 2021: निजी बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री करने पर विरोध, खाचरियावास से मिलने पहुंचे संचालक

रीट परीक्षा 2021 (REET Exam 2021) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने सरकारी और निजी बसों में फ्री यात्रा की घोषणा की है. सरकार की घोषणा के बाद निजी बस संचालक इसके विरोध में उतर गए हैं. वहीं, निजी बस संचालक आज वार्ता करने के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं.

Reet Exam 2021, Jaipur News
निजी बस
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:06 AM IST

जयपुर. प्रदेश भर में 26 सितंबर को रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) आयोजित की जाएगी. सरकार की ओर से सरकारी और निजी बसों में अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की घोषणा भी की गई है. सरकार की घोषणा के बाद निजी बस संचालक इसके विरोध में उतर गए हैं. निजी बस संचालकों का कहना है कि निजी बसों का अधिग्रहण चुनाव और आपातकालीन स्थिति में ही होता है. भर्ती परीक्षा में निजी बसों को फ्री करना गलत है.

पढ़ें- REET Exam 2021: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाले संस्थानों पर RESMA लागू

निजी बस संचालक निजी बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री करने के मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि, निजी बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल को लेकर इनकार किया है. बस ऑपरेटर का कहना है कि निजी बसों की हड़ताल को लेकर गलत खबरें फैल रही है. प्रदेश में अभी तक निजी बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल का फैसला नहीं लिया है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर बसों के संचालन को लेकर वार्ता की जाएगी. प्रदेश में करीब 25000 निजी बसों के संचालन पर वार्ता होगी. निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन के मुताबिक निजी बस ऑपरेटर की मांग है कि नॉन एसी बसों के 60 रुपये प्रति किलोमीटर और एसी बसों के 80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाने पर वार्ता की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक रीट भर्ती परीक्षा को लेकर मिनी बसों को अधिग्रहण करने के लिए सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. निजी बसों में रीट अभ्यर्थियों के लिए फ्री यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. पंजीकृत या संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन बस सेवाओं में फ्री यात्रा की व्यवस्था की गई है.

जयपुर. प्रदेश भर में 26 सितंबर को रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) आयोजित की जाएगी. सरकार की ओर से सरकारी और निजी बसों में अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की घोषणा भी की गई है. सरकार की घोषणा के बाद निजी बस संचालक इसके विरोध में उतर गए हैं. निजी बस संचालकों का कहना है कि निजी बसों का अधिग्रहण चुनाव और आपातकालीन स्थिति में ही होता है. भर्ती परीक्षा में निजी बसों को फ्री करना गलत है.

पढ़ें- REET Exam 2021: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाले संस्थानों पर RESMA लागू

निजी बस संचालक निजी बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री करने के मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि, निजी बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल को लेकर इनकार किया है. बस ऑपरेटर का कहना है कि निजी बसों की हड़ताल को लेकर गलत खबरें फैल रही है. प्रदेश में अभी तक निजी बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल का फैसला नहीं लिया है.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर बसों के संचालन को लेकर वार्ता की जाएगी. प्रदेश में करीब 25000 निजी बसों के संचालन पर वार्ता होगी. निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन के मुताबिक निजी बस ऑपरेटर की मांग है कि नॉन एसी बसों के 60 रुपये प्रति किलोमीटर और एसी बसों के 80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाने पर वार्ता की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक रीट भर्ती परीक्षा को लेकर मिनी बसों को अधिग्रहण करने के लिए सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. निजी बसों में रीट अभ्यर्थियों के लिए फ्री यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. पंजीकृत या संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन बस सेवाओं में फ्री यात्रा की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.