जयपुर. प्रदेश भर में 26 सितंबर को रीट भर्ती परीक्षा (REET Exam 2021) आयोजित की जाएगी. सरकार की ओर से सरकारी और निजी बसों में अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की घोषणा भी की गई है. सरकार की घोषणा के बाद निजी बस संचालक इसके विरोध में उतर गए हैं. निजी बस संचालकों का कहना है कि निजी बसों का अधिग्रहण चुनाव और आपातकालीन स्थिति में ही होता है. भर्ती परीक्षा में निजी बसों को फ्री करना गलत है.
निजी बस संचालक निजी बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री करने के मामले को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि, निजी बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल को लेकर इनकार किया है. बस ऑपरेटर का कहना है कि निजी बसों की हड़ताल को लेकर गलत खबरें फैल रही है. प्रदेश में अभी तक निजी बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल का फैसला नहीं लिया है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर बसों के संचालन को लेकर वार्ता की जाएगी. प्रदेश में करीब 25000 निजी बसों के संचालन पर वार्ता होगी. निजी बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष अनिल जैन के मुताबिक निजी बस ऑपरेटर की मांग है कि नॉन एसी बसों के 60 रुपये प्रति किलोमीटर और एसी बसों के 80 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाने पर वार्ता की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक रीट भर्ती परीक्षा को लेकर मिनी बसों को अधिग्रहण करने के लिए सभी जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है. निजी बसों में रीट अभ्यर्थियों के लिए फ्री यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है. पंजीकृत या संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन बस सेवाओं में फ्री यात्रा की व्यवस्था की गई है.