ETV Bharat / city

REET 2022 एग्जाम देने के लिए ट्रेन से पहुंचे बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को बारिश ने भिगोया, 2021 जैसी सुविधाएं नहीं मिलने पर हुए मायूस

23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने एग्जाम सेंटर्स वाले जिलों में पहुंचना शुरू हो गए (REET aspirants start reaching at centers) हैं. जयपुर में भी बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी पहुंचने लगे हैं. हालांकि सितंबर 2021 की तरह उन्हें इस बार सुविधाएं नहीं मिली हैं, इससे वे जरूर मायूस हैं.

REET aspirants start reaching at centers, other states candidates searching for facilities
रीट एग्जाम देने के लिए ट्रेन से पहुंचे बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को पहले बारिश ने भिगोया, फिर 2021 जैसी सुविधाएं नहीं मिलने पर हुए मायूस
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 11:30 PM IST

जयपुर. राज्य में हो रही महाभर्ती परीक्षा रीट 2022 को लेकर राजधानी जयपुर में अभ्यर्थियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. खास करके प्रदेश के बाहर से आने वाले अभ्यर्थी ट्रेन के जरिए जयपुर पहुंच रहे (Other states REET aspirants in Jaipur) हैं. हालांकि इन अभ्यर्थियों को पहले जयपुर में बारिश ने भिगोया और फिर सितंबर 2021 जैसी सुविधाएं नहीं मिलने से अभ्यर्थी मायूस हो गए. बारिश का दौर होने की वजह से ये अभ्यर्थी स्टेशन से बाहर निकलते ही अपना ठिकाना ढूंढते नजर आए. वहीं कुछ अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर ही रुके रहे.

बीते साल सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेश के विभिन्न एनजीओ और सामाजिक संगठनों की ओर से जयपुर से बाहर से आए अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई थी. कुछ इसी सोच के साथ अभ्यर्थी इस बार भी परीक्षा देने के लिए जयपुर पहुंचे. लेकिन ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें मायूसी हाथ लगी. स्टेशन पर सैकड़ों अभ्यर्थी राजस्थान के बाहर से ट्रेन के जरिए जयपुर पहुंचे. यहां रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही पहले उन्हें बारिश का सामना करना पड़ा और फिर अपने ठहरने के लिए ठिकाना खोजने की जद्दोजहद करनी पड़ी.

बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नहीं मिली 2021 जैसी सुविधाएं, जानिए क्या कहा...

पढ़ें: REET 2022: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कार्मिकों के लिए भी गाइडलाइन, पहली बार एग्जाम हॉल में दोनों वीक्षक होंगे सरकारी कर्मचारी

रात 10:30 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत ने जायजा लिया तो यहां एमपी, यूपी और हरियाणा के कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर पिछली दफा मिली सुविधाओं को तलाशते दिखे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने में आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा में भी वो एग्जाम फाइट करने के लिए जयपुर पहुंचे थे. लेकिन इस बार ना तो पहले जैसी सुविधा देखने को मिल रही है और ना ही पहले के समान व्यवस्थाएं हैं.

पढ़ें: REET 2022 : परीक्षा के दौरान चुनाव की तर्ज पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रों पर भारी पुलिस बल रहेगी तैनात

हालांकि उन्होंने अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि वो राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने के उद्देश्य से यहां पहुंचे हैं और इस बार पहले से ज्यादा प्रिपरेशन की है. हालांकि पिछली दफा नकल और धांधली की वजह से रद्द हुई परीक्षा अभी भी उनके जहन में हैं. आपको बता दें कि रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जा रहा है. वहीं राजस्थान रोडवेज, सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा में शामिल लो फ्लोर बसें और जयपुर मेट्रो को भी अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क संचालित किया जा रहा है.

जयपुर. राज्य में हो रही महाभर्ती परीक्षा रीट 2022 को लेकर राजधानी जयपुर में अभ्यर्थियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. खास करके प्रदेश के बाहर से आने वाले अभ्यर्थी ट्रेन के जरिए जयपुर पहुंच रहे (Other states REET aspirants in Jaipur) हैं. हालांकि इन अभ्यर्थियों को पहले जयपुर में बारिश ने भिगोया और फिर सितंबर 2021 जैसी सुविधाएं नहीं मिलने से अभ्यर्थी मायूस हो गए. बारिश का दौर होने की वजह से ये अभ्यर्थी स्टेशन से बाहर निकलते ही अपना ठिकाना ढूंढते नजर आए. वहीं कुछ अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर ही रुके रहे.

बीते साल सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेश के विभिन्न एनजीओ और सामाजिक संगठनों की ओर से जयपुर से बाहर से आए अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई थी. कुछ इसी सोच के साथ अभ्यर्थी इस बार भी परीक्षा देने के लिए जयपुर पहुंचे. लेकिन ठहरने की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें मायूसी हाथ लगी. स्टेशन पर सैकड़ों अभ्यर्थी राजस्थान के बाहर से ट्रेन के जरिए जयपुर पहुंचे. यहां रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही पहले उन्हें बारिश का सामना करना पड़ा और फिर अपने ठहरने के लिए ठिकाना खोजने की जद्दोजहद करनी पड़ी.

बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नहीं मिली 2021 जैसी सुविधाएं, जानिए क्या कहा...

पढ़ें: REET 2022: परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के साथ-साथ कार्मिकों के लिए भी गाइडलाइन, पहली बार एग्जाम हॉल में दोनों वीक्षक होंगे सरकारी कर्मचारी

रात 10:30 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत ने जायजा लिया तो यहां एमपी, यूपी और हरियाणा के कई अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर पिछली दफा मिली सुविधाओं को तलाशते दिखे. अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने में आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा में भी वो एग्जाम फाइट करने के लिए जयपुर पहुंचे थे. लेकिन इस बार ना तो पहले जैसी सुविधा देखने को मिल रही है और ना ही पहले के समान व्यवस्थाएं हैं.

पढ़ें: REET 2022 : परीक्षा के दौरान चुनाव की तर्ज पर उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, केंद्रों पर भारी पुलिस बल रहेगी तैनात

हालांकि उन्होंने अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि वो राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने के उद्देश्य से यहां पहुंचे हैं और इस बार पहले से ज्यादा प्रिपरेशन की है. हालांकि पिछली दफा नकल और धांधली की वजह से रद्द हुई परीक्षा अभी भी उनके जहन में हैं. आपको बता दें कि रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन भी किया जा रहा है. वहीं राजस्थान रोडवेज, सिटी ट्रांसपोर्ट सेवा में शामिल लो फ्लोर बसें और जयपुर मेट्रो को भी अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क संचालित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.