चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा. रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) देने आए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्र पर नहीं पहुंच पाए. अधिकारियों के सामने विनती करने के बाद उनका दिल नहीं पसीजा और परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा. अकेले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर ही 6 परीक्षार्थी निराश भाव से लौटे. इनमें 4 महिला अभ्यर्थी शामिल थी. वहीं शनिवार को पहली और दूसरी पारी में 10,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने रीट परीक्षा में भाग लिया था. पहले दिन भी कई परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए थे.
व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थी दौड़ते भागते अपने केंद्रों पर पहुंचे नजर आए. जिनमें से कोई मूल दस्तावेज भूल गया तो कोई फोटो कॉपी नहीं करवा पाया. हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेजों को लेकर कोई परीक्षार्थी बाहर नहीं हुआ. लेकिन सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के नियम के फेर में कई परीक्षार्थी फंस कर रह गए. 9:00 बजे गेट बंद कर दिए गए, जिसके बाद आए 6 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला. जिसके कारण कई महिला परीक्षार्थी फफक फफक कर रो पड़ी.
भीलवाड़ा में आखिरी शिफ्ट की परीक्षा: भीलवाड़ा में दो दिवसीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई थी जिससे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए. महज कुछ मिनट की देरी पर भी कई अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण उनका दर्द छलक पड़ा.