ETV Bharat / city

REET 2022 : समय के फेर में उलझे अभ्यर्थी, लाख प्रयासों के बाद भी नहीं पसीजे अधिकारी...बिना परीक्षा दिए लौटे - REET 2022 Exam Latest News

रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) के दूसरे दिन भी कई परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्र पर नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया और उन्हें वापस लौटना पड़ा.

रीट परीक्षा 2022
reet 2022
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:18 PM IST

चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा. रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) देने आए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्र पर नहीं पहुंच पाए. अधिकारियों के सामने विनती करने के बाद उनका दिल नहीं पसीजा और परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा. अकेले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर ही 6 परीक्षार्थी निराश भाव से लौटे. इनमें 4 महिला अभ्यर्थी शामिल थी. वहीं शनिवार को पहली और दूसरी पारी में 10,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने रीट परीक्षा में भाग लिया था. पहले दिन भी कई परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए थे.

व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थी दौड़ते भागते अपने केंद्रों पर पहुंचे नजर आए. जिनमें से कोई मूल दस्तावेज भूल गया तो कोई फोटो कॉपी नहीं करवा पाया. हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेजों को लेकर कोई परीक्षार्थी बाहर नहीं हुआ. लेकिन सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के नियम के फेर में कई परीक्षार्थी फंस कर रह गए. 9:00 बजे गेट बंद कर दिए गए, जिसके बाद आए 6 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला. जिसके कारण कई महिला परीक्षार्थी फफक फफक कर रो पड़ी.

रीट परीक्षा 2022 का दूसरा दिन

पढ़ें. REET 2022 : रीट लेवल 2 के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू, जयपुर में एक परीक्षा केंद्र पर जांच में बरती गई लापरवाही

भीलवाड़ा में आखिरी शिफ्ट की परीक्षा: भीलवाड़ा में दो दिवसीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई थी जिससे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए. महज कुछ मिनट की देरी पर भी कई अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण उनका दर्द छलक पड़ा.

चित्तौड़गढ़/भीलवाड़ा. रीट परीक्षा 2022 (REET 2022) देने आए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी समय पर अपने केंद्र पर नहीं पहुंच पाए. अधिकारियों के सामने विनती करने के बाद उनका दिल नहीं पसीजा और परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा. अकेले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर ही 6 परीक्षार्थी निराश भाव से लौटे. इनमें 4 महिला अभ्यर्थी शामिल थी. वहीं शनिवार को पहली और दूसरी पारी में 10,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने रीट परीक्षा में भाग लिया था. पहले दिन भी कई परीक्षार्थी समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गए थे.

व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षार्थी दौड़ते भागते अपने केंद्रों पर पहुंचे नजर आए. जिनमें से कोई मूल दस्तावेज भूल गया तो कोई फोटो कॉपी नहीं करवा पाया. हालांकि कर्मचारियों के सहयोग से दस्तावेजों को लेकर कोई परीक्षार्थी बाहर नहीं हुआ. लेकिन सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के नियम के फेर में कई परीक्षार्थी फंस कर रह गए. 9:00 बजे गेट बंद कर दिए गए, जिसके बाद आए 6 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं मिला. जिसके कारण कई महिला परीक्षार्थी फफक फफक कर रो पड़ी.

रीट परीक्षा 2022 का दूसरा दिन

पढ़ें. REET 2022 : रीट लेवल 2 के दूसरे चरण की परीक्षा शुरू, जयपुर में एक परीक्षा केंद्र पर जांच में बरती गई लापरवाही

भीलवाड़ा में आखिरी शिफ्ट की परीक्षा: भीलवाड़ा में दो दिवसीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के दूसरे दिन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी. गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा से एक घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई थी जिससे कई परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए. महज कुछ मिनट की देरी पर भी कई अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिला, जिसके कारण उनका दर्द छलक पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.