जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गृह विभाग द्वारा न्यू ईयर पर किसी भी तरह के सेलिब्रेशन को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए. आदेशों की सख्ती से पालना कराने के लिए जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. राजधानी जयपुर के तमाम प्रमुख मार्गों के साथ ही शहर में एक दूसरे इलाके को कनेक्ट करने वाले मार्गों पर जयपुर पुलिस द्वारा 90 स्थानों पर नाकाबंदी की गई. इसके साथ ही राजधानी के तमाम बड़े होटल और पार्टी स्थलों के बाहर भी नाकाबंदी की गई. इसके साथ ही पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा प्रत्येक थाना स्तर पर होटल व पार्टी स्थलों पर चेकिंग अभियान भी चलाया गया.
ईटीवी भारत द्वारा पुलिस द्वारा की गई तमाम व्यवस्थाओं को लेकर रियलिटी चेक किया गया और इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर पड़ताल की गई. शहर में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को लेकर रिजल्ट चेक करने के लिए ईटीवी भारत की टीम बड़ी चौपड़ स्थित माणक चौक थाने पहुंची. जहां पर माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव द्वारा जाप्ते के साथ नाकाबंदी की जा रही थी.
पढ़ें- दुनियाभर में नए साल का जश्न, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आतिशबाजी के साथ 2021 का आगाज
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सुरेंद्र यादव ने बताया कि 7 बजे तमाम दुकानों को बंद करवा दिया गया और इसके साथ ही इलाके में जितने भी होटल व रेस्टोरेंट हैं, वहां पर सर्च की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई. कहीं पर भी किसी तरह की कोई अनियमितता या पार्टी का आयोजन होना नहीं पाया गया. इसके साथ ही थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि वर्ष 2021 सभी के लिए मंगलकारी हो और कोरोना जैसी महामारी से जल्द छुटकारा मिले, इसको लेकर पूरा पुलिस विभाग कामना कर रहा है.
होटल में चेकिंग का रियलिटी चेक
इसके बाद ईटीवी भारत की टीम पहुंची आमेर के कुंडा स्थित पांच सितारा होटल इंडाना. जहां पर एसीपी आमेर सौरभ तिवारी द्वारा पुलिस टीम के साथ होटल में जांच पड़ताल की जा रही थी. होटल में बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था और इसके साथ ही जो लोग होटल में ठहरे हुए थे, उनके द्वारा भी किसी तरह का कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन या पार्टी किया जाना नहीं पाया गया.
इसके बाद एसीपी आमेर सौरभ तिवारी द्वारा अन्य होटल में भी जांच पड़ताल की गई, लेकिन कहीं पर भी किसी तरह का कोई सेलिब्रेशन या अनियमितताएं नहीं पाई गई. ईटीवी भारत के माध्यम से सौरव तिवारी ने आमजन को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही लड़ाई में साथ देने की अपील की.