जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में पार्षदों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा ऑडियो जारी होने के बाद अब भाजपा महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव के समर्थन में भाजपा नेता वासुदेव देवनानी भी उतर आए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में देवनानी ने कहा कि एक अखबार बेचने वाला होकर आखिर पार्षदों की कैसे खरीद-फरोख्त कर सकता है. उन्होंने कांग्रेस द्वारा लगाए गए इन आरोपों को ओछा हथकंडा करार दिया.
बता दें कि वासुदेव देवनानी को इन चुनाव के लिए पार्टी ने चुनाव प्रभारी बनाया है. लिहाजा नगर निगम हेरिटेज से जुड़े भाजपा के तमाम चुनाव रणनीति में वो शामिल रहे हैं. अब जब पार्टी की महापौर प्रत्याशी के पति पर ही खरीद-फरोख्त का आरोप लगा तो देवनानी ने इसे ना केवल झूठा करार दिया, बल्कि ये भी कहा कि कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग करते हुए इन चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि सत्ता में कांग्रेस है और खरीद-फरोख्त कांग्रेस ही कर सकती है. वासुदेव देवनानी ने कहा कि एसीबी और एसओजी का दुरुपयोग करने में प्रदेश सरकार माहिर है.
देवनानी के अनुसार पहले भी कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर इसी तरह के आरोप लगाकर एसीबी में मामला दर्ज कराया था, लेकिन वो आरोप भी निराधार साबित हुए. ठीक उसी तरह अब जो अजय यादव पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वो भी निराधार साबित होंगे. देवनानी ने कहा कि मंगलवार को महापौर चुनाव के लिए मतदान होगा और सबसे पहले कांग्रेस इन चुनाव में इस प्रकार का माहौल बनाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.
पढ़ें: अजमेर में टिकट वितरण के बाद गरमाई सियासत, टिकट कटने पर कांग्रेस में शामिल हुए BJP नेता
गौरतलब है कि कांग्रेस ने ऑडियो जारी कर बीजेपी महापौर प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव पर महापौर चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया गया है. जारी किए गए ऑडियो के आधार पर ही कांग्रेस ने एंटी करप्शन ब्यूरो में भी मामला दर्ज करवाया है. महापौर चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होना है. उससे ठीक पहले कांग्रेस द्वारा छोड़े गए खरीद-फरोख्त के ऑडियो बम के चलते सियासत गरमा गई है.
'हमारा बनेगा बोर्ड और महापौर'
वासुदेव देवनानी ईटीवी भारत से खास बातचीत में ये भी कहा कि भले ही भाजपा पर कांग्रेस ने ही आरोप लगा ले, लेकिन हम अब भी कहते हैं कि नगर निगम हेरिटेज में हमारा ही बोर्ड और महापौर बनेगा. जब देवनानी से पूछा गया कि किस आधार पर आप यह दावा कर रहे हैं तो देवनानी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को होटलों में बंद करके रखा है और बाहर उनके घर वाले ही धरने पर बैठे हैं. उसके बाद से ही साफ है कि पार्षद अपनी अंतरात्मा को ध्यान में रखकर ही महापौर प्रत्याशी को वोट देंगे और उस आधार पर बीजेपी का वोट बनाना तय है.