जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बुधवार को नए कार्यालय में नई जिम्मेदारी संभाली. कार्यभार ग्रहण करने के बाद वैभव गहलोत ने बताया कि राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाले दिनों में डोमेस्टिक क्रिकेट को शुरू करना चाहते है. साथ ही बीसीसीआई के आगे के निर्देश पर मंथन करेंगे.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के (RCA) अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पहले मुख्य सरंक्षक सीपी जोशी और तमाम RCA के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि करीब 3 महीने का लॉकडाउन में जो समय रहा है, उसमें तमाम स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद रही. ये सिर्फ पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्वस्तर पर चाहे वो ओलंपिक हो या फिर क्रिकेट सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद रही. अब हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक नए स्टेडियम को लेकर चिट्टी लिखी है. RCA का नए स्टेडियम का सपना है और हम इसमें आगे कैसे बढ़े, इसी को लेकर 3 जुलाई को एक अहम बैठक भी बुलाई है.
साथ ही वैभव गहलोत ने कहा कि कोरोना के कारण खेल बंद है लेकिन आने वाले दिनों में डोमेस्टिक क्रिकेट का आगाज करना चाहते हैं. उम्मीद है कि आगामी समय में बेहतर होगा. इसके अलावा नई सिलेक्शन कमेटी भी लेकर आएंगे. वहीं नए स्टेडियम को लेकर की जा रही तैयारी में दो दिन बाद डिजाइन को लेकर आर्किटेक्ट फर्म के साथ भी मीटिंग होगी.
यह भी पढ़ें. राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद
गहलोत ने बताया कि BCCI के साथ आगे के निर्देश पर चर्चा होगी. इसके अलावा राजस्थान के ग्रामीण तबकों से क्रिकेट की नई प्रतिभाओं को तराशने के सवाल पर उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट करीब साढ़े तीन माह से बंद है. जब तक बीसीसीआई और राज्य सरकार अनुमति नहीं देती है, तब तक घरेलू टूर्नामेंट वापस चालू नहीं करवा सकते हैं.