जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव की घोषणा हो चुकी है. यह घोषणा एसोसिएशन के सचिव आर एस नांन्दू ने की है और कहा है कि 22 सितंबर को आरसीए चुनाव करवाए जाएंगे और इसके लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है लेकिन सीपी जोशी गुट ने इस चुनाव की घोषणा को अवैध बताया है.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर एस नांन्दू ने चुनाव को लेकर एक नोटिस भी जारी किया है और कहा है कि चुनाव लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार करवाए जा रहे हैं. नोटिस में बताया गया है कि 29 अगस्त को शाम 5 बजे तक वोटर लिस्ट से संबंधित आपत्तियां दर्ज की जा सकेगी. इसके बाद 9 और 10 सितंबर को इन पर सुनवाई होगी. उसके बाद 15 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी.
पढ़ें: जयपुर में राहत की बूंदाबांदी सोमवार तक 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
17 से 19 सितंबर तक नॉमिनेशन भरे जा सकेंगे और 21 सितंबर को नाम वापस लेने का आखरी दिन होगा. इसके बाद 22 सितंबर को आरसीए अकेडमी पर चुनाव करवाए जाएंगे और इसके लिए टीएस कृष्णमूर्ति को चुनाव अधिकारी भी बनाया गया है. हालांकि इन चुनावों की घोषणा को सीपी जोशी गुट की ओर से अवैध बताया गया है और उनका कहना है कि बीसीसीआई की अनुमति के बिना चुनाव नहीं हो और आरसीए सचिव आर एस नांन्दू को सस्पेंड किया जा चुका है. इसके अलावा बिना अध्यक्ष की सहमति के चुनाव संभव नहीं है.
सचिव की ओर से जो कॉपी चुनाव को लेकर जारी की गई है. उसे सभी जिला संघों आरसीए लोकपाल स्पोर्ट्स काउंसिल बीसीसीआई समेत अन्य संस्थाओं को भी भेजने का दावा किया गया है.