ETV Bharat / city

CBSE ने स्थगित की परीक्षाएं, RBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब भी जारी - RBSE बोर्ड की परीक्षाएं जारी

कोरोना वायरस की दहशत के बाद एचआरडी मिनिस्ट्री ने सीबीएसई की 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को भी स्थगित किया गया है, लेकिन राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं अभी भी जारी हैं. ऐसे में अब राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित करने की मांग उठने लगी है.

jaipur news, rajasthan news, corona virus, RBSE बोर्ड की परीक्षाएं जारी
RBSE बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठी
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 3:43 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना वायरस का कहर है. बता दें कि अब तक भारत में कोरोना के 181 मरीज सामने आ चुके हैं. जिससे प्रशासन ने सभी सिनेमाघर, स्कूल, सरकारी दफ्तरों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एचआरडी मिनिस्ट्री ने सीबीएसई की 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को भी स्थगित किया गया है.

RBSE बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठी

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं अभी भी जारी है. ऐसे में अब राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित करने की मांग उठने लगी है. कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है. वहीं कक्षा 5वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कई शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि परीक्षाओं को रद्द किया जाए.

यह भी पढ़ें. Corona वायरस को लेकर फैली अफवाह, सांचोर बार एसोसिएशन का पत्र वायरल

अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया जाए. साथ ही कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों की परीक्षा स्थगित करने के साथ ही उन्हें अगली कक्षा में उत्तीर्ण करने की बात रखी गयी है. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी 24 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाली 5वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने को कहा है. साथ ही अगली कक्षा में प्रवेश देने को कहा है.

राजस्थान बोर्ड में लाखों बच्चें एग्जाम दे रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा पर अभी भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करने का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया है.

जयपुर. देश में कोरोना वायरस का कहर है. बता दें कि अब तक भारत में कोरोना के 181 मरीज सामने आ चुके हैं. जिससे प्रशासन ने सभी सिनेमाघर, स्कूल, सरकारी दफ्तरों को बंद करने के निर्देश दिये हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एचआरडी मिनिस्ट्री ने सीबीएसई की 19 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को भी स्थगित किया गया है.

RBSE बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग उठी

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं अभी भी जारी है. ऐसे में अब राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित करने की मांग उठने लगी है. कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है. वहीं कक्षा 5वीं की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी. राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए कई शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि परीक्षाओं को रद्द किया जाए.

यह भी पढ़ें. Corona वायरस को लेकर फैली अफवाह, सांचोर बार एसोसिएशन का पत्र वायरल

अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित किया जाए. साथ ही कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों की परीक्षा स्थगित करने के साथ ही उन्हें अगली कक्षा में उत्तीर्ण करने की बात रखी गयी है. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी 24 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाली 5वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने को कहा है. साथ ही अगली कक्षा में प्रवेश देने को कहा है.

राजस्थान बोर्ड में लाखों बच्चें एग्जाम दे रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा पर अभी भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करने का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.