जयपुर. कोरोना संकट के बीच अपने परिणाम की राह देख रहे 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज खत्म होगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) शनिवार को 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी https://rajeduboard.rajasthan.gov.in, https://rajresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Education Minister Govind Dotasara) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से कक्षा 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. डी पी जारोली भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इस बार भी न मेरिट जारी होगी और न टॉपर घोषित होगा.
बता दें कि इस बार 12वीं में करीब 8.32 लाख और 10वीं में 12 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 12वीं में मूक बधिर के 8090 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3823 स्टूडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कोरोना के चलते सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और विद्यार्थियों को प्रमोट करने का ऐलान किया था. यानी सभी नियमित विद्यार्थी पास होंगे. इस कारण पिछले साल से इस बार 70 हजार अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे. वहीं सीबीएसई 26 जुलाई को तय करेगा कि कक्षा 10वीं का नतीजा कब घोषित किया जाए.