ETV Bharat / city

ICSE, ISC और राजस्थान 12वीं बोर्ड के नतीजे कल होंगे जारी, जानें कैसे चेक करें अपना RESULT

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 2:15 PM IST

ICSE, ISC और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Board Result) के नतीजे शनिवार को दिन जारी होंगे. कोरोना महामारी के चलते इस बार बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी. ऐसे में सीआईएससीई (ICSE) इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम जारी करेगा. वहीं राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा के कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम (Board Resulst) भी शनिवार को जारी होगा.

RBSE 12th Result 2021
RBSE 12th Result 2021

जयपुर. कोरोना संकट के बीच अपने परिणाम की राह देख रहे 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख विद्यार्थियों का इंतजार 24 जुलाई को खत्म होगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करेगा.

24 जुलाई को शाम 4 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होगा. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से कक्षा 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. डी. पी. जारोली भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं हो पाई थी. सरकार ने पिछले दो साल के परिणाम और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने का फैसला लिया था. एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा तय किए गए फार्मूले के आधार पर बारहवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी नतीजे https://rajeduboard.rajasthan.gov.in, https://rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

पढ़ें : 12th result 2021: 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 24 जुलाई शाम 4 बजे होगा जारी

वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने एक सर्कुलर जारी कर 24 जुलाई को 10वीं और 12वीं के छात्रों के नतीजे घोषित करने की बात कही है. यह नतीजे शनिवार को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे, जिन्हें अधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि CBSE और ICSE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित होंगे.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच अपने परिणाम की राह देख रहे 12वीं कक्षा के करीब 11 लाख विद्यार्थियों का इंतजार 24 जुलाई को खत्म होगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शनिवार को 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करेगा.

24 जुलाई को शाम 4 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होगा. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा अजमेर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय से कक्षा 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे. इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. डी. पी. जारोली भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नहीं हो पाई थी. सरकार ने पिछले दो साल के परिणाम और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने का फैसला लिया था. एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा तय किए गए फार्मूले के आधार पर बारहवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी नतीजे https://rajeduboard.rajasthan.gov.in, https://rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

पढ़ें : 12th result 2021: 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 24 जुलाई शाम 4 बजे होगा जारी

वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) ने एक सर्कुलर जारी कर 24 जुलाई को 10वीं और 12वीं के छात्रों के नतीजे घोषित करने की बात कही है. यह नतीजे शनिवार को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे, जिन्हें अधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि CBSE और ICSE बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.