ETV Bharat / city

जयपुरः राशन डीलर ने किया 292 क्विंटल गेहूं का गबन, रसद विभाग ने दर्ज कराई FIR

जयपुर में गेहूं और दाल का गबन करने वाली उचित मूल्य की दुकानदारों के खिलाफ जिला रसद विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. जांच के बाद जिला रसद अधिकारी ने उचित मूल्य की दुकान 681 मैसर्स राष्ट्रीय केरोसिन पोलर यूनियन के संचालक सुरेश सिंह के विरुद्ध सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:09 PM IST

जयपुर न्यूज, jaipur news, राशन डीलर, Ration Deale
292 क्विंटल गेहूं का गबन

जयपुर. राजधानी में गेहूं और दाल का गबन करने वाली उचित मूल्य की दुकानदारों के खिलाफ जिला रसद विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. काफी लंबे समय से राशन डीलरों की ओर से गबन किए जाने की सूचना विभाग के पास पहुंच रही थी. जांच के बाद जिला रसद अधिकारी ने उचित मूल्य की दुकान 681 मैसर्स राष्ट्रीय केरोसिन पोलर यूनियन के संचालक सुरेश सिंह के विरुद्ध सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

292 क्विंटल गेहूं का गबन

जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत यह मामला दर्ज कराया गया है. सैनी ने बताया कि राशन डीलर की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जांच के दौरान उचित मूल्य की दुकान को 29 मई को निलंबित कर दिया गया. जांच में सामने आया कि सुरेश सिंह ने अपनी दुकान संख्या 681 के साथ-साथ उस दुकान से अटैच की गई दुकान संख्या 664, 663 और 665 ए के संचालन में भी अनियमितताएं बरती थी. जांच में राशन डीलर द्वारा गेहूं के गबन की बात सामने आई है. राशन डीलर सुरेश सिंह ने 292.64 क्विंटल गेहूं और 57 किलो दाल का गबन किया गया है.

पढ़ेंः 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' के तहत अब किसी भी राज्य में मिलेगा राशन

जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि जब सुरेश सिंह के दुकान के स्टॉक की जांच की गई तो दुकान में स्टॉक भी भी कम मिला. सुरेश सिंह ने दुकान संख्या 665ए में 28 दिसंबर 2019 और 27 फरवरी 2020 को थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर से 111.93 क्विंटल गेहूं की आपूर्ति लेकर पोस मशीनों में ऑनलाइन रिसीव किए बिना ही गेहूं का गबन कर उसे खुर्द बुर्द कर दिया. इसलिए गेहूं का गबन करने पर सुरेश सिंह के खिलाफ सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि राशन डीलर के खिलाफ जांच रिपोर्ट काफी समय पहले आ चुकी थी, लेकिन कार्रवाई करने में समय लग गया. एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहले कलेक्टर की अनुमति भी ली गई. उसके बाद पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने में समय लगा दिया. सुरेश सिंह के प्रवर्तन निरीक्षक अरविंद सिंह शेखावत ने मामला दर्ज कराया.

जिला रसद अधिकारी ने की तारीफ

जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने कोविड के समय उचित मूल्य की दुकानदारों द्वारा किए गए काम को लेकर तारीफ भी की. जयपुर शहर में 572 दुकानें संचालित हैं. इनमें से अधिकतर दुकानदारों ने कोविड के समय में बेहतरीन काम कर लोगों को राहत पहुंचाई. 3 महीने में लाभार्थियों को लगभग 2 लाख क्विंटल से ज्यादा खाद्यान्न वितरित किया. कई उचित मूल्य के दुकानदारों ने कोविड-19 काल में देर रात तक भी लोगों को गेहूं बांटा. कई दुकानों पर तो समय से पहले ही स्टॉक खत्म हो गया था. सैनी ने कहा कई दुकानदार इस कोविड काल में गबन करने से भी नहीं चूके और गेहूं का गबन कर लिया.

जयपुर. राजधानी में गेहूं और दाल का गबन करने वाली उचित मूल्य की दुकानदारों के खिलाफ जिला रसद विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. काफी लंबे समय से राशन डीलरों की ओर से गबन किए जाने की सूचना विभाग के पास पहुंच रही थी. जांच के बाद जिला रसद अधिकारी ने उचित मूल्य की दुकान 681 मैसर्स राष्ट्रीय केरोसिन पोलर यूनियन के संचालक सुरेश सिंह के विरुद्ध सांगानेर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

292 क्विंटल गेहूं का गबन

जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत यह मामला दर्ज कराया गया है. सैनी ने बताया कि राशन डीलर की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जांच के दौरान उचित मूल्य की दुकान को 29 मई को निलंबित कर दिया गया. जांच में सामने आया कि सुरेश सिंह ने अपनी दुकान संख्या 681 के साथ-साथ उस दुकान से अटैच की गई दुकान संख्या 664, 663 और 665 ए के संचालन में भी अनियमितताएं बरती थी. जांच में राशन डीलर द्वारा गेहूं के गबन की बात सामने आई है. राशन डीलर सुरेश सिंह ने 292.64 क्विंटल गेहूं और 57 किलो दाल का गबन किया गया है.

पढ़ेंः 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' के तहत अब किसी भी राज्य में मिलेगा राशन

जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि जब सुरेश सिंह के दुकान के स्टॉक की जांच की गई तो दुकान में स्टॉक भी भी कम मिला. सुरेश सिंह ने दुकान संख्या 665ए में 28 दिसंबर 2019 और 27 फरवरी 2020 को थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर से 111.93 क्विंटल गेहूं की आपूर्ति लेकर पोस मशीनों में ऑनलाइन रिसीव किए बिना ही गेहूं का गबन कर उसे खुर्द बुर्द कर दिया. इसलिए गेहूं का गबन करने पर सुरेश सिंह के खिलाफ सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि राशन डीलर के खिलाफ जांच रिपोर्ट काफी समय पहले आ चुकी थी, लेकिन कार्रवाई करने में समय लग गया. एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहले कलेक्टर की अनुमति भी ली गई. उसके बाद पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज करने में समय लगा दिया. सुरेश सिंह के प्रवर्तन निरीक्षक अरविंद सिंह शेखावत ने मामला दर्ज कराया.

जिला रसद अधिकारी ने की तारीफ

जयपुर शहर के जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने कोविड के समय उचित मूल्य की दुकानदारों द्वारा किए गए काम को लेकर तारीफ भी की. जयपुर शहर में 572 दुकानें संचालित हैं. इनमें से अधिकतर दुकानदारों ने कोविड के समय में बेहतरीन काम कर लोगों को राहत पहुंचाई. 3 महीने में लाभार्थियों को लगभग 2 लाख क्विंटल से ज्यादा खाद्यान्न वितरित किया. कई उचित मूल्य के दुकानदारों ने कोविड-19 काल में देर रात तक भी लोगों को गेहूं बांटा. कई दुकानों पर तो समय से पहले ही स्टॉक खत्म हो गया था. सैनी ने कहा कई दुकानदार इस कोविड काल में गबन करने से भी नहीं चूके और गेहूं का गबन कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.