जयपुर. प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सितंबर 2016 से गेहूं, चीनी और केरोसीन के उठाव आवंटन में वितरण की राज्य स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की जाएगी.
बता दें कि खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में सबसे पहले अलवर जिले में गेहूं, चीनी और केरोसीन के उठाव आवंटन में वितरण की जांच करने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कमेटी अलवर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली और उपभोक्ता मामले विभाग की योजनाओं की विस्तृत जांच करेगी.
वहीं विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय कमेटी का पहला जांच दल बहरोड़, नीमराना, मुंडावर, तिजारा, बानसूर, किशनगढ़ बास, और कोटकासिम में जांच करेगा और दूसरा जांच दल थानागाजी, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, कठूमर, रामगढ़ और अलवर में जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. आपको बता दें कि हाल ही में मंत्री रमेश मीणा ने अलवर जिले का दौरा किया था और वहां कई अनियमितताएं भी देखने को मिली थी.
दो प्रवर्तन अधिकारी एपीओ
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अलवर में कार्यरत प्रवर्तन अधिकारी रणधीर सिंह और बनवारी लाल शर्मा को प्रशासनिक कारणों से पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा है. आदेश के अनुसार दोनों प्रवर्तन अधिकारियों को पदस्थापन स्थान से कार्यमुक्त कर खाद्य निगम मुख्यालय जयपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.