जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रयोगशाला सहायक भर्ती-2018 की लंबित प्रोविजनल सूची को जल्द जारी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की है. इसके साथ ही राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र के जरिए 29 मई 2018 को निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1546 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई विज्ञप्ति की तरफ ध्यान आकर्षित किया.
राजेंद्र राठौड़ का यह भी कहना था कि विज्ञप्ति निकलने के बाद पात्र अभ्यर्थियों के दस्तावेज और अनुभव के सत्यापन के बावजूद अब तक इन्हें नियुक्ति नहीं दी गई, जबकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में प्रयोगशाला सहायकों के अनुभव का लाभ लिया जा सकता है. यही कारण है कि राठौड़ ने इन्हें जल्द से जल्द नियुक्ति दिए जाने की मांग उठाई है.
पढ़ें- जयपुर: रामगंज इलाके में अफगानी नागरिकों को बिना सूचना होटल में रखने पर मामला दर्ज
वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी अभ्यर्थियों को स्थाई नियुक्ति देने की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा में 735 अभ्यर्थियों की नियुक्ति मिली थी, लेकिन परीक्षा में 2737 पदों की तुलना में करीब 3500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ऐसे में राज्य सरकार चिकित्सा अधिकारियों नर्सिंग स्टाफ और लैब टेक्नीशियन की भर्ती को जल्द कर इन्हें नियुक्ति दे, जिससे कोरोना से निपटने के लिए चल रही जंग को और अधिक मजबूती मिल सके.