ETV Bharat / city

राठौड़ का चिकित्सा मंत्री और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला - आयुष्मान भारत योजना

कोरोना की इस घड़ी में भी राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है. दरअसल, उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, पंचायतों को केंद्र और वित्त आयोग की ओर से जारी राशि उपलब्ध नहीं करा रही.

jaipur news, जयपुर की खबर
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 9:09 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच राजस्थान की सियासत में भी उफान है. महामारी की रोकथाम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के माध्यम से प्रदेश सरकार पर पंचायतों को केंद्र और वित्त आयोग की ओर से जारी राशि उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. साथ ही रबी फसल की खरीद के लिए प्रदेश में पर्याप्त खरीद केंद्र नहीं होने की बात भी राठौड़ ने कही है. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू होते हुए राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

राठौड़ ने कहा कि 1 मई से सरकार फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी. लेकिन इसकी तैयारी के हिसाब से 20-25 ग्राम पंचायतों के ऊपर 1 खरीद केंद्र बनाया जा रहा है, जबकि 4 से 5 ग्राम पंचायत के बीच 1 खरीद केंद्र होना चाहिए. वहीं, प्रदेश की 342 पंचायत समितियों में से 800 खरीद केंद्र कहां तक पर्याप्त होंगे.

पढ़ें- Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

राठौड़ ने कहा भारत सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रतिदिन 25 क्विंटल जुलाई की सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दिया और साथ ही राज्य सरकार की ओर से सूची भेजने के तीसरे दिन खातों में पैसा डालने की घोषणा तक की, जबकि राज्य सरकार ने फसल बीमा के प्रीमियम का अपना हिस्सा भी अभी तक जमा नहीं करवाया. उसकी वजह से किसानों को मुआवजा राशि रुकी हुई है.

राठौड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में ठीक से लागू नहीं करने को लेकर प्रदेश सरकार की नियत पर सवाल उठाए. राठौड़ ने कहा कि हम आपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ है, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा मंत्री पर भी निशाना साधा.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच राजस्थान की सियासत में भी उफान है. महामारी की रोकथाम के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, अब प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के माध्यम से प्रदेश सरकार पर पंचायतों को केंद्र और वित्त आयोग की ओर से जारी राशि उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. साथ ही रबी फसल की खरीद के लिए प्रदेश में पर्याप्त खरीद केंद्र नहीं होने की बात भी राठौड़ ने कही है. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू होते हुए राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.

राठौड़ ने कहा कि 1 मई से सरकार फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी. लेकिन इसकी तैयारी के हिसाब से 20-25 ग्राम पंचायतों के ऊपर 1 खरीद केंद्र बनाया जा रहा है, जबकि 4 से 5 ग्राम पंचायत के बीच 1 खरीद केंद्र होना चाहिए. वहीं, प्रदेश की 342 पंचायत समितियों में से 800 खरीद केंद्र कहां तक पर्याप्त होंगे.

पढ़ें- Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

राठौड़ ने कहा भारत सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रतिदिन 25 क्विंटल जुलाई की सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल कर दिया और साथ ही राज्य सरकार की ओर से सूची भेजने के तीसरे दिन खातों में पैसा डालने की घोषणा तक की, जबकि राज्य सरकार ने फसल बीमा के प्रीमियम का अपना हिस्सा भी अभी तक जमा नहीं करवाया. उसकी वजह से किसानों को मुआवजा राशि रुकी हुई है.

राठौड़ ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में ठीक से लागू नहीं करने को लेकर प्रदेश सरकार की नियत पर सवाल उठाए. राठौड़ ने कहा कि हम आपदा की इस घड़ी में सरकार के साथ है, लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा मंत्री पर भी निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.