नई दिल्ली/जयपुर. जाफराबाद दंगों में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के जवान रतनलाल का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान बुराड़ी में पहुंच चुका है. जहां पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. सभी की आंखें नम हैं. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि...
जब रतनलाल का पार्थिव शरीर उनके घर पर पहुंचा, तो पत्नी शव से लिपटकर रोने लगी और बच्चे भी शव को देखकर बिलख बिलखकर रोने लगे. हालांकि लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा में हेड कांस्टेबल रतनलाल बारी को शहीद का दर्जा देने की मांग, धरने पर बैठे परिजन
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार...
अब उनके शव को पैतृक गांव राजस्थान के सीकर जिले में ले जाया जाएगा. जहां पर परिवार और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकीय पुलिस सम्मान के साथ शहीद रतन लाल के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है. हजारों की संख्या में लोग उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.