ETV Bharat / city

आरएलपी की बोतल में है क्या ? सदन के भीतर हुआ इसका खुलासा... - Rajasthan Hindi News

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह बोतल है, लेकिन इस बोतल में क्या है, इसका खुलासा (RLP MLA Narayan Beniwal in Assembly) मंगलवार को आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने विधानसभा में पेयजल विभाग की अनुदान मांगों के दौरान किया. यहां जानिए, क्या कहा बेनीवाल ने...

RLP MLA Narayan Beniwal
आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 5:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंसी मजाक का माहौल बन गया जब विधायक नारायण बेनीवाल ने बोतल का जिक्र किया. बहस के दौरान (Rajasthan Assembly session 2022) जब बेनीवाल ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह बोतल का जिक्र किया तो सदन में मौजूद कुछ सदस्य ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया, लेकिन बेनीवाल ने इस दौरान बोतल में क्या है, यह स्पष्ट कर दिया.

दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने लेखानुदान की मांगों पर बहस के दौरान कहा कि हमारा प्रयास दूर-दराज तक खेल है गांव-ढाणियों में रहने वाले लोगों को सुलभ तरीके से पेयजल मिल सके यही है और ऐसे भी हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह पानी की बोतल ही है. इस पर सदन में मौजूद 1-2 सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप पानी की ही बोतल हैं तो सदन में हंसी का माहौल बन गया.

आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने क्या कहा...

इस पर बेनीवाल ने कहा कि यह अपनी-अपनी सोच (Comments on RLP Symbol in Rajasthan Vidhan Sabha) पर निर्भर करता है कि आप उस बोतल को किस और ले जाओ, लेकिन हमारा चुनाव चिन्ह तो शुद्ध पानी की सबको समर्पित 'बोतल' ही है. बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश के गांव-ढाणियों में पेयजल की भारी कीमत है और विशेषज्ञ कहते हैं कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी को लेकर ही होगा.

पढ़ें : प्रश्नकाल में सवालों के जवाब देने में असहज हुए वनमंत्री, स्पीकर बोले-आपका काम निर्देश देना, प्रोटेक्ट करना नहीं...

पढ़ें : REET Paper Leak Case 2021: रैली निकाल रहे बेरोजगार हिरासत में, RLP कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन

इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि जून 2013 में जायल क्षेत्र में मीठा पानी लाने के नाम पर सरकार ने एक समारोह किया और भीड़ भी खड़ी की. लेकिन यहां मंच पर बैठे लोगों को तो मीठे पानी की बोतल मिल गई, लेकिन जिन लोगों को मीठे पानी के नाम पर एकत्रित किया गया था, उन्हें आज तक खारा पानी ही पिलाया जाने का काम सरकार कर रही है.

पढ़ें : रीट परीक्षा अनियमितता सीबीआई जांच की मांग पर आरएलपी और बीजेपी ने सदन में इस तरह किया विरोध, दी ये चेतावनी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंसी मजाक का माहौल बन गया जब विधायक नारायण बेनीवाल ने बोतल का जिक्र किया. बहस के दौरान (Rajasthan Assembly session 2022) जब बेनीवाल ने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह बोतल का जिक्र किया तो सदन में मौजूद कुछ सदस्य ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया, लेकिन बेनीवाल ने इस दौरान बोतल में क्या है, यह स्पष्ट कर दिया.

दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने लेखानुदान की मांगों पर बहस के दौरान कहा कि हमारा प्रयास दूर-दराज तक खेल है गांव-ढाणियों में रहने वाले लोगों को सुलभ तरीके से पेयजल मिल सके यही है और ऐसे भी हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह पानी की बोतल ही है. इस पर सदन में मौजूद 1-2 सदस्यों ने चुटकी लेते हुए कहा कि आप पानी की ही बोतल हैं तो सदन में हंसी का माहौल बन गया.

आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल ने क्या कहा...

इस पर बेनीवाल ने कहा कि यह अपनी-अपनी सोच (Comments on RLP Symbol in Rajasthan Vidhan Sabha) पर निर्भर करता है कि आप उस बोतल को किस और ले जाओ, लेकिन हमारा चुनाव चिन्ह तो शुद्ध पानी की सबको समर्पित 'बोतल' ही है. बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश के गांव-ढाणियों में पेयजल की भारी कीमत है और विशेषज्ञ कहते हैं कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी को लेकर ही होगा.

पढ़ें : प्रश्नकाल में सवालों के जवाब देने में असहज हुए वनमंत्री, स्पीकर बोले-आपका काम निर्देश देना, प्रोटेक्ट करना नहीं...

पढ़ें : REET Paper Leak Case 2021: रैली निकाल रहे बेरोजगार हिरासत में, RLP कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन

इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि जून 2013 में जायल क्षेत्र में मीठा पानी लाने के नाम पर सरकार ने एक समारोह किया और भीड़ भी खड़ी की. लेकिन यहां मंच पर बैठे लोगों को तो मीठे पानी की बोतल मिल गई, लेकिन जिन लोगों को मीठे पानी के नाम पर एकत्रित किया गया था, उन्हें आज तक खारा पानी ही पिलाया जाने का काम सरकार कर रही है.

पढ़ें : रीट परीक्षा अनियमितता सीबीआई जांच की मांग पर आरएलपी और बीजेपी ने सदन में इस तरह किया विरोध, दी ये चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.