ETV Bharat / city

RAS अधिकारियों ने की नेक काम की शुरुआत, मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे1 दिन का वेतन - jaipur news

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहत कोष में सहायता राशि देने की अपील की थी. इस नेक की शुरुआत सर्वप्रथम आरएएस आधिकारियों ने की है. उन्होंने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
आरएएस एसोसिएशन देगा सीएम सहायता कोष में एक दिन का वेतन
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 3:49 AM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश की जनता एकजुट है और इस संक्रमण को रोकने के लिए वह सरकार का पूरा साथ दे रही है. संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अधिकारियों ने एक और महत्वपूर्ण काम किया है. मुख्यमंत्री की अपील पर सबसे पहले इन्हीं अधिकारियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. आरएएस अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय किया है.

आरएएस एसोसिएशन देगा सीएम सहायता कोष में एक दिन का वेतन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर रविवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कोरोना महामारी से निपटने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष शाहीन अली खान के नेतृत्व में आरएएस अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. गहलोत ने पीड़ित मानवता के सहयोग के लिए आगे बढ़कर यह सहयोग देने पर आरएएस एसोसिएशन को साधुवाद दिया.

पढ़ें- इंसान की जान बचाने के लिए धन की कमी नहीं, भामाशाह और दानदाताओं से भी जन सहयोग की अपीलः CM गहलोत

उन्होंने कहा कि आरएएस अधिकारियों ने सबसे पहले सहयोग कर इस नेक काम की अच्छी शुरुआत की है. यह पहल प्रदेशवासियों को संकट की इस घड़ी में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए प्रेरित करेगी. इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी, संयुक्त सचिव गौरव बजाड़ भी मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदद की अपील की थी ता कि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश की जनता एकजुट है और इस संक्रमण को रोकने के लिए वह सरकार का पूरा साथ दे रही है. संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अधिकारियों ने एक और महत्वपूर्ण काम किया है. मुख्यमंत्री की अपील पर सबसे पहले इन्हीं अधिकारियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. आरएएस अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय किया है.

आरएएस एसोसिएशन देगा सीएम सहायता कोष में एक दिन का वेतन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर रविवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कोरोना महामारी से निपटने तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है.

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष शाहीन अली खान के नेतृत्व में आरएएस अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. गहलोत ने पीड़ित मानवता के सहयोग के लिए आगे बढ़कर यह सहयोग देने पर आरएएस एसोसिएशन को साधुवाद दिया.

पढ़ें- इंसान की जान बचाने के लिए धन की कमी नहीं, भामाशाह और दानदाताओं से भी जन सहयोग की अपीलः CM गहलोत

उन्होंने कहा कि आरएएस अधिकारियों ने सबसे पहले सहयोग कर इस नेक काम की अच्छी शुरुआत की है. यह पहल प्रदेशवासियों को संकट की इस घड़ी में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए प्रेरित करेगी. इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी, संयुक्त सचिव गौरव बजाड़ भी मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदद की अपील की थी ता कि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.