ETV Bharat / city

RAS officer Whatsapp Controversy: गहलोत सरकार के RAS अफसर पहुंचे विप्र सेना प्रमुख के यहां माफी मांगने, जानिये क्यों

राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस अधिकारी केसर लाल मीणा के एक विवादित पोस्ट ने शुक्रवार रात से तहलका मचा रखा है. एसोसिएशन के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर उन्होंने ब्राह्मणों और हिन्दू देवी देवताओं (RAS kesar Lal Meena post) के लिए ऐसा बोला कि सब हक्के बक्के रह गए. जैसे ही उनकी क्रिया की प्रतिक्रिया ग्रुप पर आने लगी उन्होंने Sorry फॉरवर्डेड मैसेज कह दिया. वहीं, हिंदू देवी-देवताओं का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने वाले आरएएस (RAS kesar Lal Meena apologize) अफसर केसर लाल मीणा विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर पहुंचकर मांगी माफी.

RAS officer Whatsapp Controversy
RAS officer Whatsapp Controversy
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 11:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के मानिंद अफसर हैं केसर लाल मीणा. इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी हैं. अपेक्षा के विपरीत उन्होंने अधिकारियों के Official Whatsapp Group में ऐसे पोस्ट डाल दिए जिसे Offensive की श्रेणी में डाला जा सकता है. हिन्दू देवी देवताओं को रेपिस्ट कहा, हनुमान जी को बंदर और ऐसी अनर्गल बातें जो एक ऊंचे ओहदे पर बैठे शख्स को शोभा नहीं देती. वहीं, हिंदू देवी-देवताओं का सोशल मीडिया पर मजाक (RAS kesar Lal Meena post) उड़ाने वाले आरएएस अफसर केसर लाल मीणा विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर पहुंचकर मांगी माफी.

पोस्ट डिलीट: जैसे ही विवाद सुर्खियों में आया. मीडिया में उनके पोस्ट की चर्चा होने लगी. पोस्ट्स डिलीट कर दिए गए हालांकि तब तक जो नुकसान होना था वो हो चुका था. करीब 20 मिनट तक मैसेज ग्रुप पर तैरता रहा. जब अन्य अधिकारी गणों ने रिस्पांस में इसकी मजम्मत की, संविधान की दुहाई दी तो करीब 10.30 बजे पोस्ट डिलीट कर दी गई. इसके बाद मीणा ने ग्रुप भी लेफ्ट कर दिया.

RAS अधिकारी ने मांगी माफी

पढ़ें-ट्रांसफर पर आईएएस मीणा ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति का शिकार हुआ

क्या था पोस्ट: मैसेज में लिखा था कि ब्राह्मणों ने हमें जो कुछ बताया हमने उसे मान लिया. ब्राह्मणों ने कहा बंदर बिना (RAS officer Whatsapp Controversy) पंख के उड़ गया हमने मान लिया. ब्राह्मणों ने कहा बंदर ने आग का विशाल गोला खा लिया...हमने कहा हां ठीक है. मीणा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने देवी देवताओं को बलात्कारी तक बता डाली. आखिर में लिखा- ऐसे और भी हजारों तथ्य हैं जिन्हें ब्राह्मणों ने हमें मानने पर मजबूर किया और हमने चाहे न चाहे मान लिया.....आखिर क्यों ...?

विप्र सेना प्रमुख के यहां पहुंचकर मांगी माफीः हिंदू देवी-देवताओं का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने वाले आरएएस अफसर केसर लाल मीणा विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर पहुंचकर मांगी माफी. कहा मेरी भगवान में पूरी आस्था है. उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी. केसर लाल मीणा के पोस्ट के बाद विप्र सेना ने लीगल कार्रवाई की बात कही थी.

अधिकारी ने मांगी माफी: RAS अधिकारी का कहना है कि मेरे व्हाट्सएप पर किसी अन्य ग्रुप से यह विवादित (RAS kesar Lal Meena apologize) मैसेज आया था. इसी दौरान हमारे एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कोई मैसेज आया तो उसे देखने के चक्कर में यह पोस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर फॉरवर्ड हो गई. अधिकारी का कहना है कि मेरी भगवान में पूरी आस्था है. मैं भगवान को मानता हूं. मेरी इस गलती का जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने दिया परिवादः व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से शनिवार रात शास्त्री नगर थाने में एक परिवाद दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी की ओर से आरएएस अधिकारी केसर लाल मीणा के खिलाफ शिकायत दी गई है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरएएस अधिकारी केसर लाल मीणा पर पंकज जोशी ने धार्मिक व सामाजिक भावना आहत करने और सौहार्द खराब करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही केसर लाल मीणा के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक दिलावर बोले, बर्खास्त करेंः हिंदू देवी देवताओं पर आरएएस अधिकारी मीणा की टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने आंदोलन छेड़ने की बात कही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि आरएएस अधिकारी मीणा को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए. साथ ही बर्खास्त भी किया जाए. उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने से पूरे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. साथ ही सीएम गहलोत से मांग की है कि अगर आप भी भगवान में आस्था रखते हैं, तो यह कार्रवाई तुरंत की जाए. ऐसा नहीं करने पर आंदोलन किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के मानिंद अफसर हैं केसर लाल मीणा. इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी हैं. अपेक्षा के विपरीत उन्होंने अधिकारियों के Official Whatsapp Group में ऐसे पोस्ट डाल दिए जिसे Offensive की श्रेणी में डाला जा सकता है. हिन्दू देवी देवताओं को रेपिस्ट कहा, हनुमान जी को बंदर और ऐसी अनर्गल बातें जो एक ऊंचे ओहदे पर बैठे शख्स को शोभा नहीं देती. वहीं, हिंदू देवी-देवताओं का सोशल मीडिया पर मजाक (RAS kesar Lal Meena post) उड़ाने वाले आरएएस अफसर केसर लाल मीणा विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर पहुंचकर मांगी माफी.

पोस्ट डिलीट: जैसे ही विवाद सुर्खियों में आया. मीडिया में उनके पोस्ट की चर्चा होने लगी. पोस्ट्स डिलीट कर दिए गए हालांकि तब तक जो नुकसान होना था वो हो चुका था. करीब 20 मिनट तक मैसेज ग्रुप पर तैरता रहा. जब अन्य अधिकारी गणों ने रिस्पांस में इसकी मजम्मत की, संविधान की दुहाई दी तो करीब 10.30 बजे पोस्ट डिलीट कर दी गई. इसके बाद मीणा ने ग्रुप भी लेफ्ट कर दिया.

RAS अधिकारी ने मांगी माफी

पढ़ें-ट्रांसफर पर आईएएस मीणा ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, लिखा- दुर्भाग्यपूर्ण राजनीति का शिकार हुआ

क्या था पोस्ट: मैसेज में लिखा था कि ब्राह्मणों ने हमें जो कुछ बताया हमने उसे मान लिया. ब्राह्मणों ने कहा बंदर बिना (RAS officer Whatsapp Controversy) पंख के उड़ गया हमने मान लिया. ब्राह्मणों ने कहा बंदर ने आग का विशाल गोला खा लिया...हमने कहा हां ठीक है. मीणा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने देवी देवताओं को बलात्कारी तक बता डाली. आखिर में लिखा- ऐसे और भी हजारों तथ्य हैं जिन्हें ब्राह्मणों ने हमें मानने पर मजबूर किया और हमने चाहे न चाहे मान लिया.....आखिर क्यों ...?

विप्र सेना प्रमुख के यहां पहुंचकर मांगी माफीः हिंदू देवी-देवताओं का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने वाले आरएएस अफसर केसर लाल मीणा विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी के आवास पर पहुंचकर मांगी माफी. कहा मेरी भगवान में पूरी आस्था है. उन्होंने अपने पोस्ट के लिए माफी मांगी. केसर लाल मीणा के पोस्ट के बाद विप्र सेना ने लीगल कार्रवाई की बात कही थी.

अधिकारी ने मांगी माफी: RAS अधिकारी का कहना है कि मेरे व्हाट्सएप पर किसी अन्य ग्रुप से यह विवादित (RAS kesar Lal Meena apologize) मैसेज आया था. इसी दौरान हमारे एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कोई मैसेज आया तो उसे देखने के चक्कर में यह पोस्ट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप पर फॉरवर्ड हो गई. अधिकारी का कहना है कि मेरी भगवान में पूरी आस्था है. मैं भगवान को मानता हूं. मेरी इस गलती का जब मुझे एहसास हुआ तो मैंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने दिया परिवादः व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे प्रकरण को लेकर अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से शनिवार रात शास्त्री नगर थाने में एक परिवाद दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी की ओर से आरएएस अधिकारी केसर लाल मीणा के खिलाफ शिकायत दी गई है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि आरएएस अधिकारी केसर लाल मीणा पर पंकज जोशी ने धार्मिक व सामाजिक भावना आहत करने और सौहार्द खराब करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही केसर लाल मीणा के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

विधायक दिलावर बोले, बर्खास्त करेंः हिंदू देवी देवताओं पर आरएएस अधिकारी मीणा की टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने आंदोलन छेड़ने की बात कही है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि आरएएस अधिकारी मीणा को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए. साथ ही बर्खास्त भी किया जाए. उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने से पूरे देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. साथ ही सीएम गहलोत से मांग की है कि अगर आप भी भगवान में आस्था रखते हैं, तो यह कार्रवाई तुरंत की जाए. ऐसा नहीं करने पर आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2022, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.