ETV Bharat / city

RAS एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक, जानिए क्यों - RAS Association called emergency meeting

प्रदेश के आरएएस के पदों पर अन्य सेवा के अफसरों को लगाने पर आरएएस एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसको लेकर आरएएस एसोसिएशन ने आज आपात बैठक (RAS Association called emergency meeting) बुलाई है.

RAS Association
गहलोत सरकार के खिलाफ फिर मुखर हुए RAS
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 1:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में RAS के पदों पर अन्य सेवाओं के अफसरों को लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरएएस एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (RAS Association opens front against government) है. इस संबंध में आरएएस एसोसिएशन ने आज दोपहर 3 बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई (RAS Association Meeting) है. बैठक में सभी RAS अधिकारियों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.

ये है मामला: दरअसल राजकीय सेवा में RAS कैडर के पद निर्धारित है. जहां पर आरएएस अफसरों को ही लगाया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से RAS पदों पर आईएएस या उसी डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी को लगाया जा रहा है . आरएएस के पदों पर अन्य सेवाओं के अफसरों को लगाने को लेकर अब आरएएस अफसरों में काफी नाराजगी है. इसी नाराजगी के बीच अब आरएएस एसोसिएशन ने आज 3:00 बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई है. एसोसिएशन की नाराजगी यह है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त का पद RAS कैडर का लेकिन इस जगह RMS अधिकारी को पोस्टिंग दे दी गई. ऐसे ही कई RAS पदों पर IAS अधिकारी को लगाया गया है.

पढ़ें: High Court on RAS Recruitment : विभागीय कोटे में अपात्र अभ्यर्थी को पास करने पर मांगा जवाब

ACEO जिला परिषद के पद भी RAS कैडर के हैं उसके बावजूद विकास अधिकारियों को इस पोस्ट पर बैठा दिया. RAS के पदों पर अन्य सेवा के अफसरों की जो पोस्टिंग हुई है वह आरएएस एसोसिएशन के लिए बर्दाश्त से बाहर है. आरएएस एसोसिएशन को कैडर के विरुद्ध कुछ स्वीकार्य नहीं है. सूत्रों की मानें तो आरएएस एसोसिएशन आज सभी आरएएस अधिकारियों से इस आपात बैठक में चर्चा करके एक आंदोलन की रणनीति तय कर सकती है.

अन्य सेवा से आईएएस को लेकर भी हुआ था विरोध: ऐसा नहीं है कि RAS एसोसिएशन ने पहली बार सरकार के खिलाफ इस तरह से मोर्चा खोला हो. इससे पहले भी अन्य सेवा से आईएएस सेवा में प्रमोशन मामले को लेकर भी आरएएस और सरकार आमने-सामने हुई थी. हालांकि लगातार आरएएस एसोसिएशन के विरोध के बावजूद सरकार ने अन्य सेवा से आईएएस अफसरों का प्रमोशन किया था.

जयपुर. प्रदेश में RAS के पदों पर अन्य सेवाओं के अफसरों को लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरएएस एसोसिएशन ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (RAS Association opens front against government) है. इस संबंध में आरएएस एसोसिएशन ने आज दोपहर 3 बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई (RAS Association Meeting) है. बैठक में सभी RAS अधिकारियों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.

ये है मामला: दरअसल राजकीय सेवा में RAS कैडर के पद निर्धारित है. जहां पर आरएएस अफसरों को ही लगाया जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से RAS पदों पर आईएएस या उसी डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी को लगाया जा रहा है . आरएएस के पदों पर अन्य सेवाओं के अफसरों को लगाने को लेकर अब आरएएस अफसरों में काफी नाराजगी है. इसी नाराजगी के बीच अब आरएएस एसोसिएशन ने आज 3:00 बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई है. एसोसिएशन की नाराजगी यह है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण उपायुक्त का पद RAS कैडर का लेकिन इस जगह RMS अधिकारी को पोस्टिंग दे दी गई. ऐसे ही कई RAS पदों पर IAS अधिकारी को लगाया गया है.

पढ़ें: High Court on RAS Recruitment : विभागीय कोटे में अपात्र अभ्यर्थी को पास करने पर मांगा जवाब

ACEO जिला परिषद के पद भी RAS कैडर के हैं उसके बावजूद विकास अधिकारियों को इस पोस्ट पर बैठा दिया. RAS के पदों पर अन्य सेवा के अफसरों की जो पोस्टिंग हुई है वह आरएएस एसोसिएशन के लिए बर्दाश्त से बाहर है. आरएएस एसोसिएशन को कैडर के विरुद्ध कुछ स्वीकार्य नहीं है. सूत्रों की मानें तो आरएएस एसोसिएशन आज सभी आरएएस अधिकारियों से इस आपात बैठक में चर्चा करके एक आंदोलन की रणनीति तय कर सकती है.

अन्य सेवा से आईएएस को लेकर भी हुआ था विरोध: ऐसा नहीं है कि RAS एसोसिएशन ने पहली बार सरकार के खिलाफ इस तरह से मोर्चा खोला हो. इससे पहले भी अन्य सेवा से आईएएस सेवा में प्रमोशन मामले को लेकर भी आरएएस और सरकार आमने-सामने हुई थी. हालांकि लगातार आरएएस एसोसिएशन के विरोध के बावजूद सरकार ने अन्य सेवा से आईएएस अफसरों का प्रमोशन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.