ETV Bharat / city

कोटा : चूने पर बारिश का पानी गिरने से हुआ तेज केमिकल रिएक्शन, पूरे इलाके में छाया रहा धुंए का गुबार

कोटा के रेलवे के माल गोदाम में खुले में चुना पड़ा हुआ था. जिस पर सोमवार को देर शाम मौसम खराब होने से केमिकल रिएक्शन होने की घटना सामने आई है. इस प्रक्रिया से क्षेत्र में आसपास धुंए के गुब्बार उठ गए. मौके पर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर पहुच कर हालातों पर काबू पाया.

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:20 AM IST

Rain water and lime stone chemical reaction, कोटा में चूना रासायनिक क्रिया
Rain water and lime stone chemical reaction, कोटा में चूना रासायनिक क्रिया

कोटा. जिले में सोमवार शाम अचानक मौसम परिवर्तन हुआ जिसमें तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे रेलवे के माल गोदाम में रखे चूने पर बारिश का पानी गिरने से केमिकल रिएक्शन हो गया और पूरे इलाके में धुंए का गुबार छाया रहा. क्षेत्र में तेज दुर्गंध और धुंए से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई.

कोटा में उठे धुंए के गुबार

रैक में लोड होने के लिए बाहर जमा था बड़ी मात्रा में चूना:-

दरअसल, रेलवे के माल गोदाम रैक में लोड होने के लिए बड़ी मात्रा में चुना बाहर खुले में रखा हुआ था. जिस पर बारिश का पानी गिरने से चुने में केमिकल रियेक्शन हुआ और चुना जलने लगा. जिससे इलाके में धुंआ फेल गया.

पढ़ेंः ऑक्सीजन के इंतजार में व्हीलचेयर पर ही तड़पता रहा मांगणियार गायक, बेड तो मिला लेकिन थम गई सांसें

आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई:-

नगर निगम के सहायक अग्निशमन विभाग के अधिकारी देवेंद्र गौतम के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के तारों में शॉर्ट शर्किट हुआ. जिससे वहां रखे चुने के कट्टो में आग लग गई. आग से चुना भी जलने लगा जिससे इलाके में धुंआ ओर बदबू फैली. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियो ने आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ेंः सोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान

चूने में होने वाला रियेक्शन इतना फेल गया था जिससे इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था.हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया.इस मामले पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ जांच में जुटी है.

कोटा. जिले में सोमवार शाम अचानक मौसम परिवर्तन हुआ जिसमें तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे रेलवे के माल गोदाम में रखे चूने पर बारिश का पानी गिरने से केमिकल रिएक्शन हो गया और पूरे इलाके में धुंए का गुबार छाया रहा. क्षेत्र में तेज दुर्गंध और धुंए से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई.

कोटा में उठे धुंए के गुबार

रैक में लोड होने के लिए बाहर जमा था बड़ी मात्रा में चूना:-

दरअसल, रेलवे के माल गोदाम रैक में लोड होने के लिए बड़ी मात्रा में चुना बाहर खुले में रखा हुआ था. जिस पर बारिश का पानी गिरने से चुने में केमिकल रियेक्शन हुआ और चुना जलने लगा. जिससे इलाके में धुंआ फेल गया.

पढ़ेंः ऑक्सीजन के इंतजार में व्हीलचेयर पर ही तड़पता रहा मांगणियार गायक, बेड तो मिला लेकिन थम गई सांसें

आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई:-

नगर निगम के सहायक अग्निशमन विभाग के अधिकारी देवेंद्र गौतम के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के तारों में शॉर्ट शर्किट हुआ. जिससे वहां रखे चुने के कट्टो में आग लग गई. आग से चुना भी जलने लगा जिससे इलाके में धुंआ ओर बदबू फैली. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियो ने आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ेंः सोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान

चूने में होने वाला रियेक्शन इतना फेल गया था जिससे इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था.हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया.इस मामले पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.