कोटा. जिले में सोमवार शाम अचानक मौसम परिवर्तन हुआ जिसमें तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे रेलवे के माल गोदाम में रखे चूने पर बारिश का पानी गिरने से केमिकल रिएक्शन हो गया और पूरे इलाके में धुंए का गुबार छाया रहा. क्षेत्र में तेज दुर्गंध और धुंए से इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई.
रैक में लोड होने के लिए बाहर जमा था बड़ी मात्रा में चूना:-
दरअसल, रेलवे के माल गोदाम रैक में लोड होने के लिए बड़ी मात्रा में चुना बाहर खुले में रखा हुआ था. जिस पर बारिश का पानी गिरने से चुने में केमिकल रियेक्शन हुआ और चुना जलने लगा. जिससे इलाके में धुंआ फेल गया.
पढ़ेंः ऑक्सीजन के इंतजार में व्हीलचेयर पर ही तड़पता रहा मांगणियार गायक, बेड तो मिला लेकिन थम गई सांसें
आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई:-
नगर निगम के सहायक अग्निशमन विभाग के अधिकारी देवेंद्र गौतम के मुताबिक आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के तारों में शॉर्ट शर्किट हुआ. जिससे वहां रखे चुने के कट्टो में आग लग गई. आग से चुना भी जलने लगा जिससे इलाके में धुंआ ओर बदबू फैली. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियो ने आग पर काबू पाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
चूने में होने वाला रियेक्शन इतना फेल गया था जिससे इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था.हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया.इस मामले पर रेलवे अधिकारी और आरपीएफ जांच में जुटी है.