ETV Bharat / city

रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने मनाया सिविक एक्शन प्रोग्राम - सिविक एक्शन प्रोग्राम

सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया गया है. कार्यक्रम के तहत ग्राम ढाहर, सालग्रामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण किया गया है. साथ ही कोविड-19 से बचाव के सभी तरीके बता कर लोगों को जागरूक किया गया.

jaipur news, Rapid Action Force, Civic Action Program
रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन ने मनाया सिविक एक्शन प्रोग्राम
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर. सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स ने गोद लिए गए गांवं में जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया है. जयपुर के सालग्रामपुरा, चाकसू समेत अनेक गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के तहत ग्राम ढाहर, सालग्रामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण किया गया है. इस वर्ष मानसून सत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया है, ताकि प्रकृति के सौंदर्यकरण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी

इस मौके पर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह पायल ने ग्रामवासियों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. कमांडेंट ने लोगों को पौधारोपण, जल संरक्षण, साफ-सफाई, कोविड-19, प्रौढ़ शिक्षा और युवाओं को रोजगार के बारे में संदेश दिया. कमांडेंट लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने सब से अपील करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उन पौधों की सार संभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ताकि पौधे बड़े होकर हरियाली कर सके, जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा, और हमें शुद्ध वातावरण मिलेगा.

साथ ही उन्होंने जल संरक्षण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया. बारिश के पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए, बल्कि हमें एकत्रित करना चाहिए, ताकि जल का संरक्षण हो और पानी की कमी दूर हो सके. वहीं साफ-सफाई को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया है. स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा गया कि हमें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि बीमारियों से भी बचा जा सके. कमांडेंट ने कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना चाहिए और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी

इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 से बचाव के सभी तरीके बता कर लोगों को जागरूक किया. युवाओं को रोजगार के बारे में भी संदेश दिया गया और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई. इस मौके पर कमांडेंट सुरेश सिंह पायल, उप कमांडेंट बलवीर सिंह, लख्मीचंद, सहायक कमांडेंट हीरालाल जाट, महेश कुमार शर्मा समेत रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स ने गोद लिए गए गांवं में जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम मनाया है. जयपुर के सालग्रामपुरा, चाकसू समेत अनेक गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के तहत ग्राम ढाहर, सालग्रामपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शौचालय का निर्माण किया गया है. इस वर्ष मानसून सत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया है, ताकि प्रकृति के सौंदर्यकरण के साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर नए प्रस्ताव की तैयारी

इस मौके पर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमांडेंट सुरेश सिंह पायल ने ग्रामवासियों को विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. कमांडेंट ने लोगों को पौधारोपण, जल संरक्षण, साफ-सफाई, कोविड-19, प्रौढ़ शिक्षा और युवाओं को रोजगार के बारे में संदेश दिया. कमांडेंट लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने सब से अपील करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उन पौधों की सार संभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, ताकि पौधे बड़े होकर हरियाली कर सके, जिससे हमारा पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा, और हमें शुद्ध वातावरण मिलेगा.

साथ ही उन्होंने जल संरक्षण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया. बारिश के पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए, बल्कि हमें एकत्रित करना चाहिए, ताकि जल का संरक्षण हो और पानी की कमी दूर हो सके. वहीं साफ-सफाई को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया है. स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा गया कि हमें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि बीमारियों से भी बचा जा सके. कमांडेंट ने कोविड-19 महामारी को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना चाहिए और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए. इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: वर्किंग विमेन्स कोरोना काल में ऐसे संभाल रही हैं घर और नौकरी की जिम्मेदारी

इसके अलावा उन्होंने कोविड-19 से बचाव के सभी तरीके बता कर लोगों को जागरूक किया. युवाओं को रोजगार के बारे में भी संदेश दिया गया और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई. इस मौके पर कमांडेंट सुरेश सिंह पायल, उप कमांडेंट बलवीर सिंह, लख्मीचंद, सहायक कमांडेंट हीरालाल जाट, महेश कुमार शर्मा समेत रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के जवान और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.