जयपुर. राजधानी में दुष्कर्म के प्रकरण (Rape Case in Jaipur) थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. शनिवार को राजधानी में दुष्कर्म के दो नए प्रकरण सामने आए हैं. जिसमें पहला मामला बनीपार्क थाने (Rape case in Banipark police station) में 30 वर्षीय युवती ने दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करती है, जहां पर उसकी मुलाकात आकाश कुमार सिंह नामक युवक से हुई.
पढ़ें- Alwar News : सास-ससुर की हत्या मामले में पुत्रवधू सहित दो को उम्रकैद
पीड़िता ने बताया कि एक ही कार्यालय में काम करने के चलते दोनों के बीच काफी बातचीत होने लगी और अप्रैल 2021 में आकाश ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद पीड़िता अपने परिवार के सदस्यों को लेकर आकाश के लखनऊ स्थित घर पर भी गई, जहां पर शादी की बातचीत हुई और रिश्ता पक्का किया गया. इसके बाद जून महीने में आकाश ने पीड़िता को बनीपार्क स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया जहां पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात (Rape Case in Jaipur) को अंजाम दिया.
इस दौरान जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने जल्द शादी करने की बात कही और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया और पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ बनीपार्क थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 420, 406 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.
जबरन घर में घुस महिला से दुष्कर्म और मासूम से अश्लीलता
दुष्कर्म का दूसरा मामला करधनी थाने (Rape case in Kardhani police station) में 35 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज (Rape Case in Jaipur) करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गुरुवार को जब पीड़िता अपनी 12 वर्षीय बेटी के साथ घर पर अकेली थी तभी विजेश सैन नामक व्यक्ति जबरन उनके घर में घुस आया. आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया और पीड़िता के विरोध करने पर मारपीट करने लगा.
पढ़ें- Jaipur News: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को उम्रकैद
आरोपी ने पीड़िता और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही 12 वर्षीय मासूम के साथ भी अश्लील हरकतें करने लगा. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. पति के घर लौटने पर पीड़िता ने उसे आपबीती बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.