जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे रणजी मुकाबले में शनिवार को गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. बता दें कि लंच तक गुजरात में 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं. यह मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम है क्योंकि अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान पहली जीत की तलाश में उतरी है.
दरअसल, पिछले तीन मैचों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम है. बता दें कि पिछले तीन मैचों की हार के बाद राजस्थान की टीम में कुछ बदलाव भी किए गए थे, लंबे समय से फ्लॉप चल रहे राजस्थान के विकेटकीपर और बल्लेबाज चेतन बिष्ट को हटाकर मनेंद्र सिंह को टीम में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें : मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण
राजस्थान और गुजरात की टीमों की बात करें तो गुजरात की गेंदबाजी और बल्लेबाजी राजस्थान से कहीं ज्यादा बेहतर है, क्योंकि गुजरात की टीम में पार्थिव पटेल और पीयूष चावला जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. राजस्थान की बात करें तो इस मैच में बल्लेबाज आदित्य गढ़वाल और मनिंदर सिंह को मौका दिया गया है तो वहीं शुभम शर्मा की वापसी भी टीम में हुई है.