जयपुर. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है. सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि BJP सत्ता लूटने का काम कर रही है. वहीं सुरजेवाला ने गजेंद्र सिंह शेखावत से इस्तीफे की मांग की है.
राजस्थान में एक ओर सियासी घमासान चल रहा है तो दूसरी ओर दो ऑडियो वायरल हुए हैं. उनसे सियासत का पारा चरम पर चला गया है. इस मामले पर राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें सुरजेवाला ने कहा कि 30 से 35 करोड़ रुपए में विधायकों को खरीदने का काम किया जा रहा है. इसी तरीके से मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के बाद ही लॉकडाउन लागू किया गया, लेकिन इस बार भाजपा ने गलत प्रांत को चुनौती दी है.
यह भी पढ़ें. चेतन डूडी का बड़ा बयान, कहा- मुझे प्रलोभन देने की कोशिश की गई थी
सुरजेवाला ने आधिकारिक तौर पर कहा कि जो ऑडियो सामने आए हैं, उनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक भंवरलाल शर्मा और दलाल संजय जैन के नाम सामने आए हैं. इस मामले में नाम आने पर कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. इस मामले में सुरजेवाला ने कहा कि जब जांच होगी तो भाजपा के और भी ऊपर के नाम सामने आएंगे.
सुरजेवाला ने रखी 5 मांगें
- प्रथम दृष्टि से कांग्रेस कि राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश के खिलाफ SOG गजेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करें और अगर पद का दुरुपयोग कर जांच प्रभावित करने की उन्हें आशंका हो तो वारंट लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी की जाए
- कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और संजय जैन के खिलाफ भी कार्रवाई हो
- पैसे का आदान-प्रदान जिस तरीके से हो रहा है काला धन किसने मुहैया कराया और पैसा कहां से आया और जो हवाला का ट्रांजैक्शन हुआ उसकी पूरी जांच की जाए
- जांच में यह भी खुलासा हो कि केंद्र सरकार के कौन-कौन से प्रभावशाली पदों पर बैठे अधिकारी या एजेंसियां राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रही है
- इस ऑडियो में जिन व्यक्तियों के नाम आए हैं इनके अलावा और किसी विधायक या व्यक्ति के द्वारा निष्ठा बदलने के लिए पैसे का लेनदेन किया गया है वह सामने आए और सचिन पायलट भी इन आरोपों को लेकर अपना स्थिति साफ करे
यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत
राजस्थान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उन्होंने ट्वीट करके महाराणा प्रताप की महानता को लेकर उनसे सवाल किया था लेकिन मैं उनको कहना चाहता हूं कि वह देश की अखंडता के लिए शहीद हुए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे परिवार को भी महान मानते हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत से पूछना चाहते हूं कि क्या महाराणा प्रताप के पाठ में कहीं भी भ्रष्टाचार में रहकर इस तरीके से चुनी हुई सरकार को हटाने के प्रयास के लिए लिखा गया है.
गजेंद्र सिंह सरकार गिराने का कर रहे प्रयास
डोटासरार ने कहा कि मोदी सरकार ने गजेंद्र सिंह को इसलिए भेजा था कि वह राजस्थान की प्यास बुझाए लेकिन वह पानी की गंगा नहीं लेकर आए बल्कि राजस्थान में सरकार को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर उनमें थोड़ी बहुत भी नैतिकता है तो वह इस्तीफा दें.