ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 को लेकर रामलाल शर्मा का बयान, कहा- भाजपा का संवैधानिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास

वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 को खाली कराने की मामले को विधानसभा में उठाने पर संयम लोढ़ा के लिए रामलाल शर्मा ने कहा कि वे विधानसभा में कहते हैं कि मैं निर्दलीय विधायक के रूप में हूं, वे निर्दलीय विधायक के रूप में जीत कर जरूर आए हैं, लेकिन हर बार सत्तापक्ष की भूमिका में सदन में नजर आते हैं. अगर सत्तापक्ष के विधायक के नाते संयम लोढ़ा कुछ कहते हैं तो सरकार को उसे गंभीरता से लेना चाहिए.

रामलाल शर्मा, Rajasthan politics
रामलाल शर्मा
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 7:56 PM IST

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 को लेकर किए गए सवाल को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा टाल गए. शर्मा ने कहा कि जो भी संवैधानिक प्रक्रिया है उसमें भाजपा का पूरा विश्वास है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि आने वाले उप चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रदर्शन करने का निर्णय नहीं किया है, वह पहले से ही जनहित के मुद्दे जैसे अपराध, महिला उत्पीड़न और वीसीआर भरने को लेकर उठाती रही है. पहले कोविड का समय था और अब कोविड एडवाइजरी में शिथिलता आती जा रही है.

रामलाल शर्मा का बयान

वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 को खाली कराने की मामले को विधानसभा में उठाने पर संयम लोढ़ा के लिए रामलाल शर्मा ने कहा कि वे विधानसभा में कहते हैं कि मैं निर्दलीय विधायक के रूप में हूं, वे निर्दलीय विधायक के रूप में जीत कर जरूर आए हैं, लेकिन हर बार सत्तापक्ष की भूमिका में सदन में नजर आते हैं. अगर सत्तापक्ष के विधायक के नाते संयम लोढ़ा कुछ कहते हैं तो सरकार को उसे गंभीरता से लेना चाहिए. बंगला नंबर 13 को खाली कराने को लेकर रामलाल शर्मा से भाजपा का मत पूछा गया तो रामलाल शर्मा ने कहा कि जो भी संवैधानिक प्रक्रिया है उसमें भारतीय जनता पार्टी का पूरा विश्वास है, संवैधानिक प्रक्रिया में जो सही है वह सही है और उसी के तहत सरकार अपना निर्णय करे.

यह भी पढ़ेंः सतीश पूनिया के अभिभाषण के बीच में बोले मंत्री, गुलाबचंद कटारिया ने कहा- नहीं चलने देंगे एक दिन भी सदन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के आरोप को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल का राजस्थान में किस तरह का व्यवहार है यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है. बेनीवाल को व्यक्तिगत सलाह देते हुए शर्मा ने कहा कि वह अपने दल की चिंता करें भाजपा की चिंता ना करें, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहले भी एकजुट थे और आज भी एकजुट हैं. बता दें, हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि भाजपा कई खेमों में बंटी है और उपचुनाव के लिए अभी 13 उम्मीदवार हैं, लेकिन चुनाव आने तक उम्मीदवार 23 हो जाएंगे.

रामलाल शर्मा ने कहा कि हम लोग बेरोजगारों, पटवारियों और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ खड़े हैं और उनकी आवाज भी सरकार के सामने उठा रहे हैं. सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने कर्मचारियों और अधिकारियों को कई वादे किए थे, लेकिन वे वादे आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं. सत्ता में आने से पहले सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने और सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों को पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन वह वादे आज तक पूरे नहीं हुए. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए और चुनाव में जनता को गुमराह किया.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री के बजट रिप्लाई से कोई उम्मीद नहीं, सिर्फ भाजपा पर बोलेंगे गहलोत :रामलाल शर्मा

बता दें, सिविल लाइन्स स्थित बंगला नंबर 13 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रह रही हैं. साल 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने यह बंगला खाली नहीं किया था. यह मामला कई बार सुर्खियों में रहा है. अब यह बंगला राजे को आवंटित हो चुका है. संयम लोढ़ा ने विधानसभा में मामला उठाया था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वसुंधरा राजे से बंगला नंबर 13 खाली नहीं कराया जा रहा है. सरकार ने आदेश के बाद नियमों में बदलाव कर राजे को यह बंगला आवंटित किया है.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 को लेकर किए गए सवाल को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा टाल गए. शर्मा ने कहा कि जो भी संवैधानिक प्रक्रिया है उसमें भाजपा का पूरा विश्वास है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि आने वाले उप चुनाव को देखते हुए भाजपा ने प्रदर्शन करने का निर्णय नहीं किया है, वह पहले से ही जनहित के मुद्दे जैसे अपराध, महिला उत्पीड़न और वीसीआर भरने को लेकर उठाती रही है. पहले कोविड का समय था और अब कोविड एडवाइजरी में शिथिलता आती जा रही है.

रामलाल शर्मा का बयान

वसुंधरा राजे के बंगला नंबर 13 को खाली कराने की मामले को विधानसभा में उठाने पर संयम लोढ़ा के लिए रामलाल शर्मा ने कहा कि वे विधानसभा में कहते हैं कि मैं निर्दलीय विधायक के रूप में हूं, वे निर्दलीय विधायक के रूप में जीत कर जरूर आए हैं, लेकिन हर बार सत्तापक्ष की भूमिका में सदन में नजर आते हैं. अगर सत्तापक्ष के विधायक के नाते संयम लोढ़ा कुछ कहते हैं तो सरकार को उसे गंभीरता से लेना चाहिए. बंगला नंबर 13 को खाली कराने को लेकर रामलाल शर्मा से भाजपा का मत पूछा गया तो रामलाल शर्मा ने कहा कि जो भी संवैधानिक प्रक्रिया है उसमें भारतीय जनता पार्टी का पूरा विश्वास है, संवैधानिक प्रक्रिया में जो सही है वह सही है और उसी के तहत सरकार अपना निर्णय करे.

यह भी पढ़ेंः सतीश पूनिया के अभिभाषण के बीच में बोले मंत्री, गुलाबचंद कटारिया ने कहा- नहीं चलने देंगे एक दिन भी सदन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल के आरोप को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल का राजस्थान में किस तरह का व्यवहार है यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है. बेनीवाल को व्यक्तिगत सलाह देते हुए शर्मा ने कहा कि वह अपने दल की चिंता करें भाजपा की चिंता ना करें, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहले भी एकजुट थे और आज भी एकजुट हैं. बता दें, हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि भाजपा कई खेमों में बंटी है और उपचुनाव के लिए अभी 13 उम्मीदवार हैं, लेकिन चुनाव आने तक उम्मीदवार 23 हो जाएंगे.

रामलाल शर्मा ने कहा कि हम लोग बेरोजगारों, पटवारियों और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के साथ खड़े हैं और उनकी आवाज भी सरकार के सामने उठा रहे हैं. सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने कर्मचारियों और अधिकारियों को कई वादे किए थे, लेकिन वे वादे आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं. सत्ता में आने से पहले सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने और सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों को पेंशन देने का वादा किया था, लेकिन वह वादे आज तक पूरे नहीं हुए. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे किए और चुनाव में जनता को गुमराह किया.

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री के बजट रिप्लाई से कोई उम्मीद नहीं, सिर्फ भाजपा पर बोलेंगे गहलोत :रामलाल शर्मा

बता दें, सिविल लाइन्स स्थित बंगला नंबर 13 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रह रही हैं. साल 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने यह बंगला खाली नहीं किया था. यह मामला कई बार सुर्खियों में रहा है. अब यह बंगला राजे को आवंटित हो चुका है. संयम लोढ़ा ने विधानसभा में मामला उठाया था कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वसुंधरा राजे से बंगला नंबर 13 खाली नहीं कराया जा रहा है. सरकार ने आदेश के बाद नियमों में बदलाव कर राजे को यह बंगला आवंटित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.