जयपुर. जयपुर की एक निजी स्कूल में गाय को लेकर विवादित पाठ्यक्रम के मामले में बीजेपी की ओर से नाराजगी जाहिर की गई है. इस मामले में बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गाय हमारे लिए पूजनीय है और इस तरह से पढ़ाया जा रहा है तो यह गलत है.
बता दें कि जयपुर की एक निजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है कि गाय के चमड़े से बैग बनता है. शर्मा ने कहा कि किस सेलेबस के अंतर्गत बच्चों को गाय माता को लेकर इस तरह की शिक्षा दी जा रही है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. बच्चों को गाय को लेकर इस तरह से पढ़ाया जाना बिल्कुल गलत और अनुचित है. गाय को लेकर हिंदुओ के मन में श्रद्धा का भाव रहता है और गाय को गौमाता कह कर बुलाते हैं. इसलिए बच्चों को इस तरह से नहीं पढ़ाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की सभा में सचिन पायलट को कमजोर खाट क्यों दी गई, जांच होनी चाहिएः रामलाल शर्मा
शर्मा ने कहा किए देखने वाली बात है कि बच्चों को जो पढ़ाया जा रहा है, वह सेलेबस सीबीएसई स्कूल का है या राजस्थान बोर्ड का है. स्कूलों का निजी सिलेबस भी हो सकता है, उसके बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने और नियमित करने की योजना बनाए सरकारः बेनीवाल
गौरतलब है कि पायलट सहित 19 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस देने के मामले में रामलाल शर्मा ने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया के तहत ही यह नोटिस जारी किए गए हैं, जो भी संवैधानिक प्रक्रिया है, कोर्ट को उसे पूरी करनी चाहिए.