जयपुर. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने जोधपुर में पाक विस्थापित 11 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय कार्यकर्ता वहां जा चुके हैं. यदि जांच में मौत को लेकर कोई संदेह होता है तो प्रदेश स्तर की एक कमेटी बनाकर वहां भेजी जाएगी. साथ ही मौत के कारणों की वास्तविकता का पता लगाया जाएगा.
विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित सभी विधायकों के शामिल होने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व जो भी आदेश देता है, उसकी पूरी पालना की जाती है. वसुंधरा राजे भी बैठक में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक मंगलवार को शाम चार बजे सीतापुर स्थित होटल में होगी. भाजपा विधायकों को प्रलोभन देने के सवाल पर रामलाल शर्मा ने कहा कि हमारे पास इस तरह की सूचना आई थी कि स्थानीय स्तर पर नेता, व्यापारी और अधिकारी विधायकों को प्रलोभन दे रहे हैं. साथ ही उन्हें डराया और धमकाया भी जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खुद पूरे तथ्यों के साथ इसकी जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ेंः HC में दल बदलने वाले विधायकों ने पेश किया जवाब, कांग्रेस ने पक्षकार बनने की पेश की अर्जी
उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के सियासी माहौल में भाजपा पूरी तरह से सतर्क और सावधान है. कांग्रेस एक चोला पहनकर काम कर रही है, जो हकीकत से परे है और घोषणा पत्र में भी जो काम किए हैं. वह वोट बैंक की राजनीति के लिए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विधायकों के मत अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सभी विधायक एकजुट हैं. सभी विधायक विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. जो विधायक गुजरात गए हैं, वे भी बैठक में आएंगे.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार जा चुकी है: रामलाल शर्मा
मंगलवार को हाईकोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर भी रामलाल शर्मा ने कहा कि मंगलवार का दिन मेरे लिए और मेरी पार्टी के लिए शुभ है. लेकिन सरकार के लिए शुभ नहीं है. जब विधानसभा का चुनाव परिणाम आने वाला था तो सभी लोगों ने मुझे कहा था कि मैं तीसरे नंबर पर हूं. लेकिन जब मुझे पता चला कि परिणाम मंगलवार को आने वाला है. तब मैंने कहा था परिणाम सकारात्मक आएगा. क्योंकि एक आध्यात्मिक शक्ति है, जो पूरी दुनिया को चलाती है. सरकार को आस्था के केंद्र पर प्रहार नहीं करना चाहिए. रामलाल शर्मा ने कहा कि कलयुग में वीर हनुमान ऐसी ताकत है, जो कई अनहोनी घटनाओं को रोकने का काम करती है.