ETV Bharat / city

रीट पेपर लीक का आरोपी राम कृपाल मीणा निकला भूमाफिया, जेडीए ने दी तीन दिन में कार्रवाई की चेतावनी - Jaipur latest news

रीट पेपर लीक मामले (reet paper leak case) में आरोपी रामकृपाल भूमाफिया निकला. आरोपी के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की पड़ताल में अवैध निर्माण की बात सामने आई है. जेडीए की ओर से उसे तीन दिन में जवाब देने के लिए चेतावनी दी गई है.

Reet Accused Ram Kripal Meena turned out to be land mafia
Reet Accused Ram Kripal Meena turned out to be land mafia
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 10:46 PM IST

जयपुर. रीट पेपर लीक मामले (reet paper leak case) का आरोपी रामकृपाल मीणा जेडीए की जांच में भूमाफिया निकला. रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच की गई. इसमें अवैध निर्माण के सबूत मिले हैं. रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस जारी किया गया है. 3 दिन में जवाब नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई का नोटिस भी दिया गया है.

पाप का घड़ा कितना ही बड़ा क्यों न हो एक दिन भरता जरूर है. ये कहावत फिलहाल रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक के आरोपी राम कृपाल मीणा पर फिट बैठ रही है. वहीं आरोपी रामकृपाल के खिलाफ एक मामला सामने आया है. राम कृपाल मीणा अब जेडीए की जांच में भी दोषी पाया गया है. रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच में अवैध निर्माण और कब्जे मिलने के सबूत पाए गए हैं. इसे लेकर रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस भी जारी किया गया है. जेडीए ने चेतावनी दी है कि 3 दिन में यदि जवाब नहीं दिया जाता तो तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. REET Paper Leak Case 2021: नकल और पेपर लीक रोक के लिए गहलोत सरकार बजट सत्र में लाएगी कठोर प्रावधानों वाला बिल

पढ़ें. REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त, अरविंद सेंगवा निलंबित

हाल ही में राजस्थान की एसओजी टीम ने रीट 2021 पेपर लीक केस में एक बड़ा खुलासा किया. इसमें पेपर लीक जयपुर के शिक्षा संकुल से होना बताया गया है. परीक्षा के 1 दिन पहले ही पेपर सवा करोड़ रुपए में बिका था. पेपर लीक करने वाले जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित जगन्नाथ पुरी निवासी राम कृपाल मीणा को एसओजी ने गिरफ्तार किया. राम कृपाल मीणा ने जालौर के रणोदर निवासी उदाराम बिश्नोई को एक करोड़ 22 लाख रुपए में ये पेपर बेचा था. एसओजी की ओर से रीट पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करने के बाद बीजेपी और बेरोजगार महासंघ की ओर से सीबीआई जांच की मांग भी उठाई जा रही है.

तीन मंजिला से ज्यादा निर्माणः रामकृपाल ने त्रिवेणी नगर में 657 वर्ग गज सरकारी भूमि पर तीन मंजिल से ज्यादा निर्माण किया हुआ है. इसी तरह 1038 वर्ग गज जमीन पर 9 कमरे बगीचा और चारदीवारी का भी निर्माण किया हुआ है. ये जेडीए की जांच में अवैध पाया गया है.

जयपुर. रीट पेपर लीक मामले (reet paper leak case) का आरोपी रामकृपाल मीणा जेडीए की जांच में भूमाफिया निकला. रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच की गई. इसमें अवैध निर्माण के सबूत मिले हैं. रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस जारी किया गया है. 3 दिन में जवाब नहीं मिलने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई का नोटिस भी दिया गया है.

पाप का घड़ा कितना ही बड़ा क्यों न हो एक दिन भरता जरूर है. ये कहावत फिलहाल रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक के आरोपी राम कृपाल मीणा पर फिट बैठ रही है. वहीं आरोपी रामकृपाल के खिलाफ एक मामला सामने आया है. राम कृपाल मीणा अब जेडीए की जांच में भी दोषी पाया गया है. रामकृपाल के एसएस कॉलेज और कब्जे की जमीन की जांच में अवैध निर्माण और कब्जे मिलने के सबूत पाए गए हैं. इसे लेकर रामकृपाल की पत्नी के नाम नोटिस भी जारी किया गया है. जेडीए ने चेतावनी दी है कि 3 दिन में यदि जवाब नहीं दिया जाता तो तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें. REET Paper Leak Case 2021: नकल और पेपर लीक रोक के लिए गहलोत सरकार बजट सत्र में लाएगी कठोर प्रावधानों वाला बिल

पढ़ें. REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त, अरविंद सेंगवा निलंबित

हाल ही में राजस्थान की एसओजी टीम ने रीट 2021 पेपर लीक केस में एक बड़ा खुलासा किया. इसमें पेपर लीक जयपुर के शिक्षा संकुल से होना बताया गया है. परीक्षा के 1 दिन पहले ही पेपर सवा करोड़ रुपए में बिका था. पेपर लीक करने वाले जयपुर के त्रिवेणी नगर स्थित जगन्नाथ पुरी निवासी राम कृपाल मीणा को एसओजी ने गिरफ्तार किया. राम कृपाल मीणा ने जालौर के रणोदर निवासी उदाराम बिश्नोई को एक करोड़ 22 लाख रुपए में ये पेपर बेचा था. एसओजी की ओर से रीट पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करने के बाद बीजेपी और बेरोजगार महासंघ की ओर से सीबीआई जांच की मांग भी उठाई जा रही है.

तीन मंजिला से ज्यादा निर्माणः रामकृपाल ने त्रिवेणी नगर में 657 वर्ग गज सरकारी भूमि पर तीन मंजिल से ज्यादा निर्माण किया हुआ है. इसी तरह 1038 वर्ग गज जमीन पर 9 कमरे बगीचा और चारदीवारी का भी निर्माण किया हुआ है. ये जेडीए की जांच में अवैध पाया गया है.

Last Updated : Jan 29, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.