ETV Bharat / city

हिंदू राष्ट्र की मांग : विशाल रैली निकाल बजरंग सेना ने भरी हुंकार...

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 3:33 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण कानून और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बजरंग सेना की ओर से रविवार को विशाल भगवा यात्रा निकाली गई है. इस रैली में बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया. बजरंग सेना की ओर से भगवा रैली निकालकर राष्ट्रीय सेवा और गौ सेवा का आह्वान भी किया गया.

population control law
जनसंख्या नियंत्रण कानून

जयपुर. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने का कई राजनीतिक पार्टियां और समुदाय विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के बीच बजरंग सेना ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बजरंग सेना ने रविवार को जयपु रमनें विशाल भगवा रैली निकाली.

इस रैली में शामिल होने के लिए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी जयपुर पहुंचे. यह रैली विद्याधर नगर स्थित मैरिज गार्डन से रवाना होकर मंदिर मोड़ होते हुए पापड़ वाले हनुमान मंदिर पहुंची और यहां से यह भगवा रैली रवाना होकर विद्याधर नगर के ब्राह्मण महासभा पहुंची. यहां पर बजरंग सेना के अलग-अलग पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और लोगों से आह्वान किया कि वे जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करें और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आएं.

क्या कहा बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने...

बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने कहा कि रैली का उद्देश्य यही है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो, पूरे देश में लागू हो. सभी हिंदू जातिवाद भूलकर हम सब हिंदू हैं, यही सोच कर आगे बढ़ें. वर्तमान में देश में जो हिंदुओं की स्थिति है, उसे देखते हुए हम सब को एक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे विरोधी की संख्या बढ़ती है तो वह हिंदुओं पर अत्याचार करना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब बजरंग सेना के होते हुए किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है.

देश में कहीं भी किसी हिंदू पर कोई अत्याचार होगा तो बजरंग सेना के लाखों कार्यकर्ता वहां उसकी मदद के लिए पहुंचेंगे. उन्होंने लव जिहाद को लेकर भी कहा कि हमारी हिंदू माताएं और बहनें इससे बचकर रहें. सोशल मीडिया पर नाम और धर्म बदलकर हमारी माता और बहनों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों से डरने की नहीं लड़ने की आवश्यकता है.

पढ़ें : CM का बयान पूनिया को रास नहीं आया, बोले- अगले चुनाव में टेंपो में सवारी जितने विधायक भी नहीं बचेंगे

जनसंख्या नियंत्रण कानून के विरोध को लेकर रणवीर पटेरिया ने कहा कि जब देश हित के लिए कोई काम किया जाता है तो उसमें विरोध जरूर होता है. राम मंदिर का विरोध किया गया था, लेकिन वह भी आज बन रहा है सीएए कानून और धारा 370 हटाने का भी विरोध किया गया था और यह दोनों ही काम पूरे हो गए. पटेरिया ने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी देश में लागू होगा.

जात-पात को भूलकर सभी हिंदुओं को एक होना होगा. पटेरिया ने कहा कि 26 जनवरी के बाद जल्द ही बजरंग सेना दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन करने वाली है, जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे और हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे.

जयपुर. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने का कई राजनीतिक पार्टियां और समुदाय विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के बीच बजरंग सेना ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बजरंग सेना ने रविवार को जयपु रमनें विशाल भगवा रैली निकाली.

इस रैली में शामिल होने के लिए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया और अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी जयपुर पहुंचे. यह रैली विद्याधर नगर स्थित मैरिज गार्डन से रवाना होकर मंदिर मोड़ होते हुए पापड़ वाले हनुमान मंदिर पहुंची और यहां से यह भगवा रैली रवाना होकर विद्याधर नगर के ब्राह्मण महासभा पहुंची. यहां पर बजरंग सेना के अलग-अलग पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और लोगों से आह्वान किया कि वे जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करें और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आएं.

क्या कहा बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने...

बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया ने कहा कि रैली का उद्देश्य यही है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो, पूरे देश में लागू हो. सभी हिंदू जातिवाद भूलकर हम सब हिंदू हैं, यही सोच कर आगे बढ़ें. वर्तमान में देश में जो हिंदुओं की स्थिति है, उसे देखते हुए हम सब को एक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारे विरोधी की संख्या बढ़ती है तो वह हिंदुओं पर अत्याचार करना शुरू कर देते हैं, लेकिन अब बजरंग सेना के होते हुए किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है.

देश में कहीं भी किसी हिंदू पर कोई अत्याचार होगा तो बजरंग सेना के लाखों कार्यकर्ता वहां उसकी मदद के लिए पहुंचेंगे. उन्होंने लव जिहाद को लेकर भी कहा कि हमारी हिंदू माताएं और बहनें इससे बचकर रहें. सोशल मीडिया पर नाम और धर्म बदलकर हमारी माता और बहनों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों से डरने की नहीं लड़ने की आवश्यकता है.

पढ़ें : CM का बयान पूनिया को रास नहीं आया, बोले- अगले चुनाव में टेंपो में सवारी जितने विधायक भी नहीं बचेंगे

जनसंख्या नियंत्रण कानून के विरोध को लेकर रणवीर पटेरिया ने कहा कि जब देश हित के लिए कोई काम किया जाता है तो उसमें विरोध जरूर होता है. राम मंदिर का विरोध किया गया था, लेकिन वह भी आज बन रहा है सीएए कानून और धारा 370 हटाने का भी विरोध किया गया था और यह दोनों ही काम पूरे हो गए. पटेरिया ने उम्मीद जताई कि जल्द ही भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी देश में लागू होगा.

जात-पात को भूलकर सभी हिंदुओं को एक होना होगा. पटेरिया ने कहा कि 26 जनवरी के बाद जल्द ही बजरंग सेना दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन करने वाली है, जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे और हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाकर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.