जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई बीजेपी विधायकों की बाड़ेबंदी (BJP Jaipur Badebandi) के दूसरे दिन की शुरुआत संघ की शाखा और योग शिविर से हुई. विधायकों के प्रशिक्षण कैंप के नाम पर चल रही इस बाड़ेबंदी में बीजेपी विधायकों ने विभिन्न योगासन कर जमकर पसीना बहाया. होटल देवी रतन में चल रहे इस कैंप में आज दिन भर विचार सत्र होंगे वही मतदान का प्रशिक्षण (BJP Camping at Jaipur) भी दिया जाएगा.
आज इन विषयों पर होंगे सत्र: जयपुर से जामडोली स्थित पांच सितारा होटल में चल रहे (BJP ring fences Its MLAs in Jaipur) इस अभ्यास वर्ग में आज चार अलग-अलग विषयों पर सत्र होंगे. जिसे विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे. इन सत्रों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और हमारी विकास यात्रा, हमारा विचार परिवार, हमारी कार्य पद्धति की विशेषताएं और भाजपा राज्य सरकारों की सुशासन कार्य नीतियां विषय पर होने वाले सत्रों पर विभिन्न वक्ता प्रकाश डालेंगे. आज शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे के बीच भाजपा विधायकों को राज्यसभा में किस तरह मतदान किया जाता है उसका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं रात्रि को भोजन के बाद राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
![BJP Camping Day 2](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-01-bjpyogashakha-photovideonews-7201261_07062022084404_0706f_1654571644_294.jpg)
अरुण सिंह और सुधांशु त्रिवेदी सहित ये नेता होंगे शामिल: भाजपा विधायकों के अभ्यास सत्र में आज संभवत पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह दोपहर बाद शामिल हो सकते हैं. वहीं बुधवार को इस कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल होंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी अगले 2 दिन में इस कैंप में शामिल होंगे.