जयपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने अंतर कलह के कारण विपक्ष के निशाने पर है. विपक्ष के नेता प्रदेश सरकार पर जुबानी हमले का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे हैं. जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी प्रदेश की गहलोत सरकार पर बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता पीस रही है दूसरी तरफ सरकार पांच सितारा होटल में बैठी है.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जयपुर ग्रमीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अशोक गहलोत सरकार की ओर से प्रदेश में घरेेलू उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में 28 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करने पर आक्रोश जताया है. उन्होंने कहा इसके कारण प्रदेश के 1 करोड़ 58 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे और उन पर आर्थिक भार बढ़ेगा.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के अंतरकलह के कारण सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. सरकार को आम जनता के हितों की कोई परवाह नहीं है. सरकार को सिर्फ सत्ता में बने रहने की चिंता है. उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना काल में मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा करके देश की जनता को राहत दी है. दूसरी ओर प्रदेश की गहलोत सरकार पांच सितारा होटल में बैठकर आराम कर रही है.
पढ़ें- LIVE Update : कर्नाटक शिफ्ट हो सकते हैं सभी बागी विधायक-सूत्र
प्रदेश की जनता राज्य सरकार से लगातार पानी-बिजली के बिलों को माफ करने की मांग कर रही है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि लॉकडाउन में आम जनता के पास कोई काम नहीं था. लॉकडाउन में उनकी बचत की खत्म हो गई है. आम जनता आर्थिक संकट से गुजर रही है, लेकिन सरकार ने अभी तक जनता के पानी में बिजली के बिल माफ नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने के बजाए बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर जनता के हितों की चिता जलाई है.