ETV Bharat / city

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की नितिन गडकरी से NH-8 पर फ्लाई ओवर बनाने की मांग

जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की. राठौड़ ने गडकरी से एनएच-8 पर बानसूर की तरफ जाने वाले मार्ग पर फ्लाई ओवर बनवाने का आग्रह किया. जिसके बाद गडकरी ने एनएचएआई को अपने पैसे से फ्लाई ओवर बनाने के निर्देश दिए.

Nitin Gadkari, Rajyavardhan Singh Rathore
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:50 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. राठौड़ ने कोटपूतली मण्डी से बानसूर की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित कट पर प्राथमिकता से फ्लाई ओवर बनवाने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 (NH-8 ) पर दुर्घटना बहुल (Black Spot) क्षेत्रों पर सुविधाजनक आवागमन और हादसों को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लाई ओवर, अण्डरपास, फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए विस्तृत चर्चा की.

पढ़ें: राजभवन ने तीसरी बार लौटाया सत्र बुलाने का प्रस्ताव, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए कर्नल राज्यवर्धन द्वारा दिए गये पत्र पर मार्किंग कर NHAI को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए. गडकरी ने NHAI को अपने खर्चे पर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए. NHAI ने पहले से ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की हुई है, बानसूर कट पर फ्लाई ओवर बनाने में लगभग 24.78 करोड़ रुपए की लागत आएगी. फ्लाई ओवर की निविदा प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बानसूर कट पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और सड़क परिवहन मंत्रालय ने पहले ही सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दे दी थी. लेकिन कोविड-19 के कारण फ्लाई ओवर के काम में देरी हो गई. कोटपूतली मण्डी से बानसूर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर जो कट दिया हुआ है वहां पर काफी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, साथ ही नीमकाथाना से अलवर आने-जाने वाले भारी वाहन भी बानसूर कट से होकर गुजरते हैं. जिससे यातायात का अत्यधिक दबाव भी बना रहता है और आए दिन गम्भीर हादसे और दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है.

जयपुर. जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. राठौड़ ने कोटपूतली मण्डी से बानसूर की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित कट पर प्राथमिकता से फ्लाई ओवर बनवाने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 (NH-8 ) पर दुर्घटना बहुल (Black Spot) क्षेत्रों पर सुविधाजनक आवागमन और हादसों को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर फ्लाई ओवर, अण्डरपास, फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए विस्तृत चर्चा की.

पढ़ें: राजभवन ने तीसरी बार लौटाया सत्र बुलाने का प्रस्ताव, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए कर्नल राज्यवर्धन द्वारा दिए गये पत्र पर मार्किंग कर NHAI को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए. गडकरी ने NHAI को अपने खर्चे पर निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए. NHAI ने पहले से ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की हुई है, बानसूर कट पर फ्लाई ओवर बनाने में लगभग 24.78 करोड़ रुपए की लागत आएगी. फ्लाई ओवर की निविदा प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बानसूर कट पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और सड़क परिवहन मंत्रालय ने पहले ही सैद्धांतिक रूप से स्वीकृति दे दी थी. लेकिन कोविड-19 के कारण फ्लाई ओवर के काम में देरी हो गई. कोटपूतली मण्डी से बानसूर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर जो कट दिया हुआ है वहां पर काफी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, साथ ही नीमकाथाना से अलवर आने-जाने वाले भारी वाहन भी बानसूर कट से होकर गुजरते हैं. जिससे यातायात का अत्यधिक दबाव भी बना रहता है और आए दिन गम्भीर हादसे और दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.