जयपुर. भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने 12 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र मुख्य सचिव को सौंप कर एसओजी से जांच कराने की मांग की. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद कहा कि मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया है कि वह सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कराएंगे. सीएस से मिले आश्वासन के बाद अब आगे किए जाने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया है.
पढ़ें- Exclusive: प्रदेश में एक बार फिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाया जाएगा टॉप-10 अभियान, निर्देश जारी
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भर्तियों में लगातार गड़बड़ी हो रही है. एक बड़ा समूह जो इन भर्तियों में गड़बड़ी करता है जो मामले सामने आ चुके हैं. उनके मुख्य सरगना को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इन सभी चीजों से मुख्य सचिव को अवगत कराया गया है, जिसमें उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया गया है.
मीणा ने कहा कि बेरोजगारों की मांगों को लेकर सुबह मार्च करने का जो निर्णय था वह भी मुख्य सचिव से बातचीत के बाद टाल दिया है. लाइब्रेरियन भर्ती की 2 बार परीक्षा इसलिए रद्द करनी पड़ी क्योंकि उनकी पेपर लीक हो गए थे. वहीं, 2 मामलों में एसओजी की जांच पूरी अभी तक नहीं हुई है, उसे भी जल्द पूरा कराने को लेकर साथ ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए भी मुख्य सचिव से कहा गया है.
पढ़ें- पायलट का पावरगेम : किसान महापंचायत में केंद्र को खरी-खरी...गहलोत गुट को भी दिया बड़ा संदेश
इसी तरह से रेडियोग्राफर भर्ती प्रक्रिया संबंधी मांगों, टेक्निशियन में 195 पदों की सीधी भर्ती तरीके जल्द करने की मांग रखी गई है. मीणा ने कहा कि बातचीत के बाद सीएस तत्काल एक्शन में आ गए हैं और उन सकारात्मक सोच से मैं संतुष्ट हूं. अब जो भी आंदोलन करने की रणनीति थी उसे एक बार के लिए स्थगित कर दिया गया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इससे पहले भी भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत मुख्य सचिव से शिकायत की थी. उसके बाद अखिल राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देना पड़ा था. उन्हें पूरी उम्मीद है कि जो मांगें शुक्रवार को उन्होंने मुख्य सचिव के समक्ष रखी है, उसकी वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत करके तुरंत समाधान निकालेंगे.