जयपुर. देश के 15 राज्यों में खाली होने जा रही 57 राज्य सभा सीटों में चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा कर दी है. राजस्थान में भी 4 राज्य सभा सीटों पर (Rajya Sabha election date announced) चुनाव होने हैं. 24 मई को राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 31 मई को नामांकन का अंतिम दिन होगा. 1 जून को प्राप्त हुए नामांकन की स्क्रूटनी होगी, 3 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी और 10 जून को सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक मतदान होगा. शाम 5:00 बजे नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
राजस्थान में खाली होने जा रही 4 सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन, ओम प्रकाश माथुर ,केजे अलफोंस और रामकुमार वर्मा की सीट खाली होगी. 4 सीटों में से अब बहुमत के आधार पर 2 सीट आसानी से कांग्रेस के कब्जे में होगी तो 1 सीट पर कांग्रेस आसानी से चुनाव जीत लेंगी लेकिन अंतिम सीट पर जबरदस्त संघर्ष होना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए जरूरी बहुमत दोनों पार्टियों के पास ही नहीं है.
ये हो सकते है कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, G23 के नेता गुलाम नबी आजाद, कुमारी शैलजा , कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, राजस्थान के प्रभारी अजय माकन, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दुरु मियां, दिनेश खोड्निया प्रमुख उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि अभी अंतिम फैसला होना बाकी है.