जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव प्रत्याशी राजेंद्र गहलोत ने अपने नामांकन से पहले पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को नमन किया. स्वर्गीय शेखावत गहलोत के राजनीतिक गुरु रहे हैं और राजेंद्र गहलोत भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री के तौर पर काम भी कर चुके हैं.
गहलोत शुक्रवार को अपना पर्चा भरने से पहले जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम पर भैरों सिंह शेखावत के समाधि स्थल पर पहुंचे. जहां पर शेखावत के परिजनों के साथ मिलकर उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ेंः जोधपुर: प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जर्मनी से आए 140 पर्यटकों की आनन-फानन में स्क्रीनिंग
बता दें, कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में राज्यसभा की सीट के लिए कई नामों पर चर्चा के बाद संघ के विश्वस्त समझे जाने वाले राजेंद्र गहलोत के नाम पर सहमति बनी थी. गौरतलब है कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं और शुक्रवार 13 मार्च नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.